लीबिया में नहीं थम रहा संघर्ष, WHO की रिपोर्ट में खौफनाक खुलासा
लीबिया में नहीं थम रहा संघर्ष, WHO की रिपोर्ट में खौफनाक खुलासा
Share:

त्रिपोली: लीबियाई राजधानी त्रिपोली को अपने कब्जे में करने के लिए खलीफा हफ्तार द्वारा छेड़े गए संघर्ष  में हर दिन लोगों की मौत का आंकड़ा रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. गुरुवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने त्रिपोली की लड़ाई पर नई रिपोर्ट प्रस्तुत की है. संगठन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार त्रिपोली में पिछले दो सप्ताह की जंग के दौरान 18 आम नागरिकों समेत अब तक 205 लोगों की मृत्यु हो गई है. 

रिपोर्ट में बताया गया है कि अब तक इस युद्ध में लगभग 913 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. स्थिति को ध्यान में रखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कहा है कि वे घायलों के उपचार के लिए मेडिकल विशेषज्ञों को मुहैया करा रही है. दरअसल मंगलवार देर रात लीबिया की राजधानी त्रिपोली के घनी आबादी वाले क्षेत्रों में गोले भी दागे गए. जिससे त्रिपोली मे मारे जाने वालो की तादाद में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. 

लीबिया की राजधानी त्रिपोली में यह जंग चार अप्रैल से शुरू हुई थी. आपको बता दें कि लीबिया में मुअम्मर गद्दाफी की मृत्यु के बाद से निरंतर युद्ध के हालात बने हुए हैं. स्थानीय कमांडर खलीफा हफ्तार ने लगभग दो सप्ताह पहले त्रिपोली पर कब्जा करने के लिए मुहीम चलाई थी, इस महीने के आरंभ में भड़की लड़ाई से 2011 में हुए विद्रोह के स्तर पर गृह युद्ध छिड़ने के आसार नज़र आ रहे हैं. 2011 में हुए विद्रोह में तानाशाह मुअम्मर कज़्जाफी को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था और उनकी हत्या भी कर दी गई थी.

खबरें और भी:-

पाकिस्तान को एक और झटका, भारत ने LOC ने रोका व्यापार

राहुल गाँधी के खिलाफ केस करेंगे ललित मोदी, ये है वजह

धरती का स्वर्ग है उत्तराखंड, ट्रिप में जरूर शामिल करें ये जगह

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -