लॉक डाउन के बाद कोरोना ने पड़की और तेजी
लॉक डाउन के बाद कोरोना ने पड़की और तेजी
Share:

लॉकडाउन में ढील मिलने के बाद से दुनियाभर में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से फैलता जा रहा है. WHO के अनुसार बीते 24 घंटों में दुनिया भर में 177,000 कोरोना संक्रमण के नए मामले देखने को मिले है. जंहा अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 94 लाख से अधिक है. वहीं अब तक इस वायरस की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या 480,000 के पार जा चुकी है. बीते गुरुवार को WHO ने कोरोना संक्रमण के 167,056 नए मामले दर्ज किए और 5,336 संबंधित मौतें दर्ज की. अमेरिका अभी भी कोरोना संक्रमितों के मामले तालिका में सबसे ऊपर बना हुआ है. अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 25 लाख के ऊपर है. पूरे यूरोप में 26 लाख लोग करोना से संक्रमित है.

अंक तालिका में सबसे ऊपर अमेरिका: मिली जानकारी के अनुसार अंक तालिका में अमेरिका सबसे ऊपर बना हुआ है. यहां करोना के सर्वाधिक मरीज हैं. अमेरिका में कोरोना मरीजों की संख्‍या 2,552,956 से ऊपर है. अब तक कोरोना से 127,640 लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में  1,068,703 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. देश में 1,356,613 कोरोना के एक्टिव केस हैं. अमेरिका कोरोना वायरस की जांच पर अधिक जोर दिया है. 31,352,500 लोगों की कोरोना जांच कराई जा चुकी है.

ब्राजिल और रूस क्रम से दूसरे और तीसरे स्‍थान पर: जंहा इस बात का पता चला है कि अंक तालिका में ब्राजिल दूसरे स्‍थान पर कायम है. ब्राजिल में कोरोना वायरस का प्रसार तेजी से हुआ. इसने कई देशों को पीछे करते हुए वह  मरीजों की संख्‍या के मामले में दूसरे चरण में जा चुका है. ब्राजिल में कोरोना के1,280,054 मामले हैं. अब तक 56,109 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है. तालिका में रूस तीसरे स्‍थान पर है. रूस में कोरोना में 620,794 मरीज हैं. मरने वालों की संख्‍या 8781 के पार हो चुकी है. 

चौथे स्‍थान पर भारत: वहीं यदि बात करें भारत की तो यहाँ भी कोरोना तेजी से बढ़ता जा रहा है. देश में 509,446 कोरोना के मरीज हैं. मरने वालों की संख्‍या 15,689 के पार जा चुकी है. अब तक देश में  697,526 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. कुल 526,419 कोरोना के एक्टिव केस हैं.  

कोरोना : वैज्ञानिकों को मिले छह अणुओं के अनोखे पैटर्न, वैक्सीन बनाने में मिल सकती है मदद

निकायों की ताकत को लेकर UNSC में कही गई ये बात

भारत से युद्ध की स्थिति में कुछ ही समय में ढेर हो सकता है चीन, सहयोग देश कर रहे घेराबंदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -