फिल्म गाइड में गाइड कौन है..?
फिल्म गाइड में गाइड कौन है..?
Share:

भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कहाँ स्थित है – पुणे

प्रिंस ऑफ बॉलीवुड की उपाधि किसे प्रदान की गई – राजकपूर को

दादा साहब फाल्के ने 1913 ई. में कौन –सी मुक (बधिर) फिल्म बनायी – राजा हरिश्चन्द्र

किसी एक सिनेमा घर मे सर्वाधिक समय तक चलने का विश्व रिकार्ड किस भारतीय फिल्म ने स्थापित किया  – दिलवाले दुल्हिनिया ले जाएंगे

पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी  – नरगिस दत्त

भारत की प्रथम एनीमेशन फीचर फिल्म का क्या नाम है – भागवती

भारत की पहली सवाक फिल्म आलम-आरा किस फिल्म के बारे में है – आर्देशिर ईरानी

सत्यजीत राय के संस्मरण माई इसर्स विथ आपू किस फिल्म के बारे में है – पाघेर पांचाली

जुरासिक पार्क क्या है – एक उच्च तकनीक फिल्म

सत्यजीत रे फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान कहाँ स्थित है – कोलकाता में

फिल्म मदर इंडिया में नरगिस के पति की भूमिका  किसने अदा की है  – राजकुमार ने

फिल्म अभिनेता राजकपूर की प्रथम फिल्म कौन थी  – इन्कलाब

प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता संजीव कुमार का वास्तविक नाम क्या था – हरिहर जरीवाला

हिन्दी फिल्म अभिनेता  राजकुमार का असली नाम क्या था  – भूषण पंडित

प्रसिद्ध बांग्ला गीत एकला चलो रें किसकी रचना है – रवीन्द्रनाथ ठाकुर की

फिल्म उद्योग के लिये अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन किस वर्ष हुआ  – रवीन्द्रनाथ टैगोर

प्रतिष्ठित फिल्म मुगले आजम में अकबर की भूमिका किस अभिनेता ने अदा की थी -पृथ्वीराज कपूर ने

ऑस्कर पुरस्कार की शुरूआत किस वर्ष हुई – 1929 में

ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म एलिजाबेथ के निर्देशक कौन है –  शेखर कपुर

गाँधी फिल्म के लिए भानु अथैया को किस कार्य हेतु ऑस्कर  पुरस्कार  दिया गया था  –  सर्वश्रेष्ठ परिधान सम्पादन

फिल्म गाइड में गाइड कौन है  – देवानन्द

आपके काम आ सकते है ये कुछ खास प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षा की आप भी कर रहे है तैयारी तो इन प्रश्नों पर दें खास ध्यान

असम में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए पढ़ें ये प्रश्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -