खाकी वेब सीरीज से सफेद की ब्लैकमनी, IPS अमित लोढ़ा की कहानी कर देगी हैरान
खाकी वेब सीरीज से सफेद की ब्लैकमनी, IPS अमित लोढ़ा की कहानी कर देगी हैरान
Share:

पटना: नेटफ्लिक्स की 'खाकी : द बिहार चैप्टर' वेब सीरीज से ख़बरों में आए IPS अफसर अमित लोढ़ा के खिलाफ भ्रष्टाचार के जरिए संपत्ति एकत्र करने का मुकदमा दर्ज करने के पश्चात् अब एसवीयू (विशेष निगरानी इकाई) ने गहन तफ्तीश आरम्भ कर दी है। जिससे पता चल सके कि 1998 बैच के इस अफसर ने अपनी वास्तविक आय से कितने अवैध संपत्ति जमा की है। तहकीकात में इस बात का भी खुलासा हुआ कि अमित लोढ़ा की ओर से सरकार को जो सालाना संपत्ति का ब्योरा दिया जाता है, उसमें उन्होंने अपनी कमाई के इन जरियों का उल्लेख ही नहीं किया है। उन्होंने वेब सीरीज के माध्यम से अपनी काली कमाई (ब्लैकमनी) को सफेद करने का काम किया।

एसवीयू शीघ्र ही आयकर विभाग से भी संपर्क करके इनकी वर्षवार आयकर रिटर्न से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट लेगी। इससे यह साफ़ हो जायेगा कि इन्होंने आयकर रिटर्न में भी वास्तविक तौर पर कितनी आय को छिपाया है। वास्तविक आय को गलत बताकर IPS अमित लोढ़ा ने कम आयकर भी दिया है। साथ ही फिल्म या वेब सीरीज से होने वाली कमाई पर टैक्स भी नहीं दिया है। इसके अतिरिक्त उनके पास उपस्थित कुछ जमीन और पत्नी के नाम पर मौजूद बैंक एकाउंट्स का उल्लेख ही नहीं किया गया है। 

IPS अफसर अमित लोढ़ा ने पत्नी कौमुदी लोढ़ा के नाम पर उपस्थित इन्हीं बैंक खातों में लाखों की काली कमाई को सफेद करने का खेल किया। इसमें फिल्म बनाने वाली फ्राइडे स्टोरी टेलर प्राइवेट लिमिटेड के अतिरिक्त कई अन्य कंपनियों से कई बार में लाखों रुपये आए हैं। केवल इस फिल्म निर्माण कंपनी की ओर से 27 दिसंबर 2017 को साढ़े चार लाख एवं 26 मार्च 2018 को छह लाख 75 हजार रुपये स्थानांतरित किये गए हैं। प्रोडक्शन हाउस ने मार्च 2019 से सितंबर 2019 के बीच 38 लाख 25 हजार रुपये कौमुदी लोढ़ा के खाते में स्थानांतरित किए हैं। IPS अमित लोढ़ा ने अपनी काली कमाई को सफेद करने के लिए वेब सीरीज या फिल्म बनाने वाली कंपनियों को माध्यम बनाया। इन्हें ब्लैकमनी देकर फिर इनसे फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर लाखों रुपये पत्नी सहित अन्य के बैंक एकाउंट्स में ट्रांसफर करवा लिए, जिससे यह दिखाया जा सके कि वेब सीरीज बनाने की एवज में इन्हें और इनकी पत्नी को पैसे मिले हैं। इसी चक्कर में नवंबर 2018 से फरवरी 2022 के बीच फ्राइडे स्टोरी टेलर एवं लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विस इंडिया-एलएसपी से कई समझौते किए गए। इसके तुरंत पश्चात् इन कंपनियों के खाते से इनके पास कई बार पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। यह राशि 50 लाख रुपये से ज्यादा है।

प्रेमिका संग आपत्तिजनक हालत में था पिता, अचानक पहुंच गया बेटा और फिर जो हुआ वो कर देगा हैरान

सरेआम गोल्ड ज्वेलरी से चुराकर भागा शख्स, सामने आया हैरतंअगेज VIDEO

ये है दोस्ती ! बाली नहीं गए, लेकिन भारत आएंगे पुतिन, G20 समिट में होंगे शामिल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -