कानपुर: उत्तरप्रदेश के कानपूर में एक दिल दहला देने वाले हादसे में गणेश जी की मूर्ति विसर्जित करने के वक्त नाव के गंगा में पलटने से उसमे सवार 12 में से आठ लोगो की मौत हो गई सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम को कानपुर के लालबंगला के शिवकटरा इलाके के निवासी राजेश अग्रवाल गणेश जी की प्रतिमा को कानपूर के चकेरी थाना अंतर्गत जाजमऊ सिद्धनाथ घाट पर मूर्ति विसर्जन के लिए अपने परिवार व मोहल्ले वालो के साथ आए थे. व यह सभी लोग जिनकी संख्या 12 थी तथा यह सभी लोग नाव में सवार थे. इनकी नाव कुछ ही दुरी पर गई थी की नाव अचानक से संतुलन बिगड़ने पर पलट गई. नाव में आठ युवको के अलावा चार बच्चे भी थे.
व जब यह सब डूब रहे थे तब वहीं पर मौजूद तीन लोगो ने बिना क्षण को चुके गंगा में डुबकी लगा दी व चार लोगो को तो बचा लिया गया, व ऐसे में वहां पर हर तरफ कोहराम मच गया. लोगो ने तुरंत इसकी सुचना पुलिस को दी व सूचना मिलते ही डीएम, एसएसपी और एडीएम सिटी भी मौके पर पहुंचे. बचाए गए लोगो को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती किया गया है. पुलिस ने कहा की डूबे लोगो की खोजबीन के लिए गोताखोरों की सहायता ली जा रही है. बता दे की हाईकोर्ट ने गंगा में मूर्ति विसर्जन पर रोक लगा रखी है. व फिर भी यह घटना घटित हो गई व वहां पर सुरक्षा के लिए भी कोई तैनात नही था. इस पर प्रशासनिक अमला चुप्पी साढ़े हुए है.