किस प्रकार के वन मध्यप्रदेश में पाये जाते हैं ?
किस प्रकार के वन मध्यप्रदेश में पाये जाते हैं ?
Share:

Q-मध्यप्रदेश के किस जिले में सर्वाधिक गेहुं का उत्पादन होता हैं?

Ans-होशंगाबाद

Q-मध्यप्रदेश में कहां पर न्यूनतम तापमान रहता हैं?

Ans-पचमढ़ी

Q-मध्यप्रदेश में पगल्या किस अंचल की लोकचित्र कला हैं?

Ans-मालवा

Q-मध्यप्रदेश की सबसे कम सीमा रेखा किस राज्य से लगती हैं?

Ans-गुजरात

Q-मध्यप्रदेश के किस शहर में देश की एक मात्र अफीम फैक्ट्री हैं ?

Ans-नीमच

Q-मध्यप्रदेश में सर्वाधिक तालाबों से सिंचाई वाला जिला कौनसा हैं?

Ans-बालाघाट

Q-गुजरात के सरदार सरोवर बॉंध में मध्यप्रदेश की कितनी प्रतिशत साझेदारी हैं?

Ans-57 प्रतिशत

Q-निम्न में से किस जनजाति का संबंध कत्था उद्योग से हैं?

Ans-खैरवार

Q-चन्देरी क्यो प्रसिद्ध है?

Ans-साड़ियों के लिए

Q-मध्यप्रदेश में रतलाम, नीमच किस प्रकार की वर्षा वाले क्षेत्र हैं ?

Ans-निम्न वर्षा वाले क्षेत्र

Q-मध्यप्रदेश राज्य में प्रति व्यक्ति औसत कृषि भूमि कितनी हैं ?

Ans-0. 25 हेक्टेअर

Q-बैगा नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं ?

Ans-डी. एन. मजूमदार

Q-मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में चन्द्रशेखर आजाद कुछ समय तक भूमिगत रहे थे ?

Ans-ओरछा

Q-राज्य में नगरीकरण की वृद्धि दर कितनी प्रतिशत हैं ?

Ans-20.3

Q-मध्यप्रदेश के किस शिलालेख में शिव मन्दिर निर्माण का उल्लेख मिलता हैं ?

Ans-इन्द्रगढ़

 Q-मध्यप्रदेश में राजा जीवाजी राव का सुन्दर एवं कलात्मक राजमहल कहा हैं ?

Ans-ग्वालियर में

Q-मध्यकाल का महत्वपूर्ण राजनीतिक और व्यापारिक केन्द्र था ?

Ans-बुरहानपुर

Q-कौनसा नगर ताम्रपाषाण युगीन मालवा संस्कृति का प्रमुख केन्द्र था ?

Ans-नवदाटोली 

Q-मध्यप्रदेश में चंदेल शासकों को प्रमुख नगर था ?

Ans-अजयगढ़

Q-किस प्रकार के वन मध्यप्रदेश में पाये जाते हैं ?

Ans-उष्णकटिबन्धीय

Q-हेलियोडोरस द्वारा बनाया गया प्रकाश स्तंभ म.प्र. के किस स्थान पर स्थित है?

Ans-विदिशा

Q-मध्यप्रदेश के किस पर्वत श्रेणी में ताप्ती नदी का उद्गम स्थल हैं ?

Ans-सतपुड़ा की पहाड़ी 

Q-मध्यप्रदेश में पंचायत राज अधिनियम कब लागू किया गया था ?

Ans-25 जनवरी, 1994

Q-निम्न में से किस स्थान पर मध्यप्रदेश का पहला रत्न परिष्कृत केन्द्र स्थापित किया गया हैं ?

Ans-जबलपुर

Q-देश का एक मात्र जनजाति विश्वविद्यालय मध्यप्रदेश के किस शहर में हैं ?

Ans-अमरकंटक

Q-मध्यप्रदेश के किस क्षेत्र में मुख्य रूप से तॉंबा निकलता हैं ?

Ans-मलाजखंड(बालाघाट)

Q-सन् 1947 में सेण्ट्रल इण्डिया के प्रदेशों को कितने भागों में विभाजित किया गया हैं ?

Ans-4

Q-मध्यप्रदेश में कौनसे जिलों का समूह सर्वाधिक सरसों का उत्पादन करता हैं ?

Ans-भिण्ड-मुरैना

Q-ताम्रपाषाण संस्कृति से सम्बद्ध स्थल कायथा किसके समीप हैं ?

Ans-उज्जैन

इन छोटे छोटे प्रश्नों के साथ पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी तो इन प्रश्नों को न भूलें

इन प्रश्नों के साथ आज ही पूरी करें अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -