Q- मध्यप्रदेश का राजकीय नाट्य क्या है ?
माच
Q-मध्यप्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित विधानसभा क्षेत्र कितने हैं ?
35
Q-मध्यप्रदेश में राजमाता के उपनाम से किसको जाना जाता है ?
विजयाराजे सिंधिया
Q-मध्यप्रदेश के विधानसभा भवन का नाम क्या है ?
इंदिरा गांधी विधानसभा भवन, भोपाल
Q-मध्यांचल भवन (मध्यप्रदेश भवन) कहां पर स्थित है ?
दिल्ली
Q-मध्यप्रदेश के पश्चिमी भाग में किसी प्रकार की चट्टाने फैलीं हैं ?
दक्कन ट्रेप
Q-भू-वैज्ञानिक दृष्टि से मध्यप्रदेश किसका भाग है ?
गोंडवाना लैण्ड
Q-मध्यप्रदेश की सीमा कितने राज्यों को छूती है ?
पॉच राज्य (उत्तरप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़)
Q-मध्यप्रदेश के प्रथम गैर कांग्रेसी मुख्यमंत्री कौन थे ?
कैलाश चंद्र जोशी
Q-मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
डी.बी. रेगे
Q-एशिया का सबसे बड़ा मिट्टी का बांध कौन सा है ?
संजय सरोवर (भीमगढ़ बांध)
Q-मध्यप्रदेश का प्रथम पर्यटन नगर कौन सा है ?
शिवपुरी
Q-महिला नीति बनाने वाले देश का पहला राज्य कौन सा है ?
मध्यप्रदेश
Q-शहद उत्पादन में मध्यप्रदेश का प्रथम स्थान पर जिला कौन सा जिला है ?
मुरैना
Q-मध्यप्रदेश योजना मण्डल के प्रथम उपाध्यक्ष कौन थे?
दयाशंकर नाथ
Q-मध्यप्रदेश में मानवाधिकार आयोग का गठन कब हुआ था ?
28 सितम्बर 1995
Q-मध्यप्रदेश में प्रथम बार राष्ट्रपति शासन कब लगा था ?
1977 में
Q-मध्यप्रदेश के प्रथम लोकायुक्त कौन थे ?
न्यायमूर्ति श्री पी.वी. दीक्षित
Q-गंजेडियों का स्वर्ग मध्यप्रदेश के किस शहर को कहा जाता है ?
बुरहानपुर
Q-ग्वालियर शहर की स्थापना किसने की थी ?
राजा सूरजसेन ने छठी शताब्दी में
Q-पशुपति नाथ का मंदिर मध्यप्रदेश में कहां पर स्थित है ?
मंदसौर
Q-मध्यप्रदेश धान अनुसंधान केन्द्र कहां स्थित है ?
बड़वानी
Q-जलवायु परिवर्तन ज्ञान प्रबंधन केन्द्र कहां स्थित है ?
भोपाल
Q-मध्यप्रदेश राज्य बीज एवं फर्म विकास निगम कहां स्थित है ?
भोपाल
Q-मध्यांचल भवन कहां पर है ?
दिल्ली
ब्रिटिश पत्रकार को समोसा खाना सिखाती नजर आई ऐश्वर्या