अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई कार कहा पहुंची?
अंतरिक्ष के लिए रवाना हुई कार कहा पहुंची?
Share:

अरबपति एलन मस्क और उनकी कार रॉकेट के जरिए मंगल ग्रह के लिए रवाना तो हुई मगर अपना रास्ता भटक कर वह गलत दिशा में कूच कार गई है. इस कार को एक दिन पहले ही लॉन्च किया गया था. हालांकि इसकी लॉन्चिंग कई बार टल चुकी थी. कार को फाल्कन हैवी नाम के रॉकेट के साथ भेजा गया था, इस कार का नाम टेस्ला है और योजना के अनुसार कार को इस रॉकेट से निकलकर मंगल और पृथ्वी के बीच की कक्षा में स्थापित होना था, लेकिन यह कार उस समय भटक गई जब कार को रॉकेट से निकल कर मंगल कि और जाना था, अब कार गलत रास्ते पर चली गई है.

अंतरिक्ष इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी निजी कंपनी ने सरकारी मदद के बगैर बड़ा रॉकेट बनाया. नासा के एटलस v के बाद इसे सबसे ज्यादा शक्तिशाली रॉकेट माना जा रहा है. स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा कि ''यह कार अब अन्य छोटे ग्रहों के पास है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस कार को पुश करने के लिए जिस ईंधन का विस्फोट किया जाना था, उसका धमाका इतना तेज था कि यह कार अपने तय रूट से अलग चली गई. कार के रूट में बदलाव होना स्पेसएक्स के लिए भी चिंता का विषय है''.
जानिए और भी तथ्य -
स्पेसएक्स की ओर से लॉन्च फाल्कन हैवी रॉकेट का वजन लगभग 64 मीट्रिक टन है.\
यह दो स्पेस शटल के वजन के बराबर है. 
इस रॉकेट में 27 मर्लिन इंजन लगे हैं.
इसकी लंबाई करीब 70 मीटर है. 
यह रॉकेट 23 मंजिला ऊंची इमारत के बराबर है.
भविष्य में स्पेसएक्स एयरफोर्स की सेटलाइट्स को अंतरिक्ष तक पहुंचाने में मदद कर सकता है, जो कि फॉल्कन 9 के लिए भारी होती है. 

अमेरिका ने छोड़ा विश्व का सबसे ताकतवर रॉकेट

ISRO में निकली बम्पर भर्ती, 56 हजार रु होगा वेतन

इसरो ने उपग्रह प्रक्षेपण का शतक लगाकर रचा इतिहास

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -