कब होगा जलालगढ़ किले का कायाकल्प
कब होगा जलालगढ़ किले का कायाकल्प
Share:

बिहार के पूर्णिया में इस्लामिक स्थापत्य कला का बेजोड़ नमूना है जलालगढ़ का किला ,लेकिन यह किला इन दिनों अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  इसे पर्यटक स्थल बनाने की घोषणा की थी. एक बार फिर सीएम यहां आ रहे हैं , ऐसे में एक बार फिर इस किले के दिन फिरने की उम्मीद जताई जा रही है.

उल्लेखनीय है कि जलालगढ़ किले को लेकर लोगों ने लंबा आन्दोलन भी किया था .लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण इस किले की दशा में कोई बदलाव नहीं आया है.मुख्यमंत्री आज 17 जनवरी को एक बार फिर जलालगढ़ के बेगमपुर आ रहे हैं.ऐसे में लोगो को आशा जगी है कि इस ऐतिहासिक  किले का उद्धार होगा. मुख्यमंत्री बिहार की इस धरोहर को संजोने के लिये अपनी घोषणा को साकार कर दे.

बता दें कि पूर्णिया से 20 किलोमीटर दूर एन एच 57 के किनारे ऐतिहासिक जलालगढ़ का किला स्थित है. वर्ष 1722 में खगड़ा के राजा सैय्यद मोहम्मद जलालुद्दीन ने इस किले का निर्माण कराया था. इस वर्गाकार किले की लंबाई और चौड़ाई एक सौ गुणा एक सौ वर्ग मीटर है.इसकी दीवार की मोटाई दो मीटर और उंचाई चार मीटर है. जबकि इसका बुर्ज छह मीटर उंचा है.

यह भी देखें

बच्चों के हित में आया पटना उच्च न्यायालय का फैसला

नीतीश कुमार करेंगे पवन ऊर्जा से रोजगार को रोशन

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -