भाषण देते वक्त सांसद पर फेंक दी स्याही
भाषण देते वक्त सांसद पर फेंक दी स्याही
Share:

नई दिल्ली : करूक्षेत्र में बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी के चेहरे पर उस वक्त स्याही फेंक दी गई जब वे यहां आयोजित एक कार्यक्रम मे भाषण दे रहे थे। बताया गया है कि जिन चार युवकों ने सैनी के चेहरे पर स्याही फेंकी है, वे भी कार्यक्रम की भीड़ में मौजूद थे और उन्होंने मौका मिलते ही सैनी के चेहरे पर स्याही फेंक दी। जानकारी के अनुसार सैनी कुरूक्षेत्र में क्षत्रिय सभा के कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिये आये थे।

पकड़ा और फिर मारा

सैनी के चेहरे पर स्याही फेंकने के बाद आरोपी युवक भागने की फिराक में थे लेकिन इन चारों युवकों को सैनी समर्थकों ने पकड़ लिया और इतना मारा कि उन्होंने कभी किसी के चेहरे पर स्याही फेंकने से ही तौबा कर ली। बाद में समर्थकों ने युवकों को पुलिस के हवाले कर दिया है। इधर सैनी ने इस मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है।

बताया गया है कि सैनी ने जाट आंदोलन के विरोध में है। सैनी का आरोप यह था कि विरोध के कारण ही उन्हें निशाना बनाया गया है। गौरतलब है कि इसके पहले भी उनके काफिले पर हमला होने की घटना हो चुकी है।

बीकानेर में केजरीवाल पर स्याही फेंकी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -