भारत से भेजा गेहूं अफगानिस्तान पहुंचा
भारत से भेजा गेहूं अफगानिस्तान पहुंचा
Share:

काबुल : त्रिपक्षीय सहयोग के के तहत भारत से भेजा गया गेहूं का शिपमेंट अफगानिस्तान पहुंच गया है. सबसे अच्छी बात यह है कि इसके लिए पाकिस्तानी जमीन को दरकिनार कर पहली बार ईरान के चाबहार पोर्ट के जरिए भारत से यह गेहूं अफगानिस्तान भेजा गया. अफगानिस्तान से शानदार संयोजन की बदौलत चाबहार बंदरगाह के ऑपरेशनल होने का मार्ग प्रशस्त होने की संभावना है.

बता दें कि इस मौके पर अफगानिस्तान में भारतीय राजदूत मनप्रीत वोहरा ने ट्वीट कर बताया कि चाबहार के रास्ते भारत के पहले गेहूं शिपमेंट का अफगानिस्तान के जरंज में परंपरागत नाच-गान और उल्लास से स्वागत किया गया. यह गर्व के पल हैं.

गौरतलब है कि गत 29 अक्टूबर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, अफगानिस्तान के विदेश मंत्री सलाहाउद्दीन रब्बानी और ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिपमेंट भेजा गया था . बता दें कि आने वाले कुछ महीनों में 6 और गेहूं के शिपमेंट अफगानिस्तान भेजे जाएंगे. यह अफगानिस्तान के लोगों के लिए भारत की ओर से 11 लाख टन गेहूं की आपूर्ति के वचन को निभाने का अंग माना जाएगा.

यह भी देखें

चाबहार के रास्ते अफगान गेहूं भेजा जाना ऐतिहासिक पल - सुषमा

अफगानिस्तान में बंद होगा व्हाट्सएप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -