देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में पूरी हुई 100 लाख टन की खरीद
देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में पूरी हुई 100 लाख टन की खरीद
Share:

नई दिल्ली : देश के प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्य पंजाब, हरियाणा और मध्यप्रदेश में गेहूं की सरकारी खरीद जोर पकड़ी है, लेकिन अन्य राज्यों में खरीद की रफ्तार सुस्त बनी हुई। पंजाब में सरकारी एजेंसियों ने करीब 100 लाख टन गेहूं की खरीद पूरी कर ली है। भारतीय खाद्य निगम की वेबसाइट पर शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, देशभर में गेहूं की खरीद 242.52 लाख टन हो चुकी है। 

घरेलू बाजार में दिखाई दी सोने और चांदी के दामों में नरमी

अब तक हो चुकी है इतनी खरीदी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने इस साल देशभर में 357 लाख टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा है, जबकि पिछले सीजन 2018-19 में सरकारी खरीद एजेंसियों ने देशभर में 357.95 लाख टन गेहूं की खरीद की थी। एफसीआई के आंकड़ों के अनुसार, पंजाब में 99.76 लाख टन गेहूं की खरीद हो चुकी है, जबकि सरकारी एजेंसियों ने हरियाणा में अब तक 82.11 लाख टन गेहूं खरीदा है। 

बाजार खुलते ही सेंसेक्‍स में नजर आई 10 अंकों की मामूली बढ़त

राज्यों में ऐसी रही इस बार स्तिथि 

इसी के साथ मध्य प्रदेश में गेहूं की खरीद 42.05 लाख टन हो चुकी है जबकि देश के सबसे बड़े गेहूं उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में महज 12.30 लाख टन गेूहं की खरीद हो पाई है। सरकारी एजेंसियों ने राजस्थान में 5.93 लाख टन, उत्तराखंड में 22,000 टन, चंडीगढ़ में 11,000 टन और गुजराज में 4,000 टन गेहूं खरीदा है। एफसीआई की वेबसाइट पर बिहार और हिमाचल में गेहूं खरीद का कोई आंकड़ा अब तक उपलब्ध नहीं है।

गुरूवार को डॉलर के मुकाबले 1 पैसे मजबूत रुपया

पेट्रोल और डीजल के दामों में गुरुवार को भी नजर आई बढ़ी गिरावट

फिर बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम, अब इतने का हुआ सिलेंडर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -