Whatsapp यूजर्स हो जाए सावधान, भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां वरना
Whatsapp यूजर्स हो जाए सावधान, भूलकर भी न करें ये 8 गलतियां वरना
Share:

Whatsapp ने हाल ही में एलान किया है कि उसने अक्टूबर 2021 के माह में इंडिया में 20 लाख से अधिक अकाउंट को बैन कर चुका है. इसने पहले अपनी सर्विस की शर्तों का उल्लंघन करने के लिए 30.27 लाख से अधिक इंडियन अकाउंट पर बैन भी लगा चुका है. जैसा कि भारत में नए IT नियम 2021 अनिवार्य हैं, Whatsapp मासिक रिपोर्ट पब्लिश करता है कि इंडिया में उपभोक्ता से मिलीं शिकायतों के जवाब में वह क्या  जांच करता है. Whatsapp इंडिया में गलत जानकारी और फर्जी खबरों को फैलाना का एक मुख्य प्लेटफॉर्म बनने के उपरांत हुए दंगों समेत कई कानून-व्यवस्था की घटनाओं की वजह, प्लेटफॉर्म ने इसके दुरुपयोग को रोकने के लिए कई कदम उठा लिए है. 

इनमें इश्यू की रिपोर्ट करने के लिए उपभोक्ता को बढ़ावा देने और संभावित फेक खबर और स्पैम मैसेज के बारे में लोगों को चेतावनी देने के उपाय करने जैसे कदम भी उठाएं हैं. भले ही WhatsApp मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड हैं, इसका मतलब ये नहीं है कि उपभोक्ता कुछ भी साझा कर सकते हैं, क्योंकि WhatsApp कई मेटा डेटा का ट्रैक करता है.

Whatsapp ने अपनी  ऑफिशियल वेबसाइट पर साफ तौर से कहा है कि अगर कोई उपभोक्ता इसकी Terms of Service का उल्लंघन करता है, तो वो अकाउंट को बैन कर देगा.

Whatsapp की ‘सेवा की शर्तों’ के मुताबिक, इन 8 चीजों को करने से आपके अकाउंट को बैन करने के लिए प्लेटफॉर्म को ट्रिगर किया जाने वाला है. जिसके अतिरिक्त कुछ अपराधों के लिए, Whatsapp पुलिस को गिरफ्तारी सहित कानूनी कार्रवाई के लिए उपभोक्ता का Meta डेटा भी दिया जा सकता है.

कभी न करें ये आठ गलतियां…
>>अगर आप किसी का फेक अकाउंट बनाते हैं, तो Whatsapp आपके अकाउंट को बंद कर देगा.

>>अगर कोई व्यक्ति आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है और आप उस व्यक्ति को बहुत अधिक मैसेज भेजते हैं, तो Whatsapp आपको बैन कर देगा.

>>अगर आप थर्ड पार्टी App जैसे WhatsApp Delta, GBWhatsApp, WhatsApp Plus आदि का  उपयोग  करते हैं, तो WhatsApp आपको बैन कर देगा.

>> यदि आपको बहुत अधिक उपभोक्ता ने ब्लॉक किया हुआ है, तो Whatsapp आपको बैन कर सकता है.

>>अगर बहुत से लोग आपके WhatsApp अकाउंट के विरुद्ध रिपोर्ट करते हैं, तो आपको बैन कर देगा.

>>अगर आप यूजर्स को मैलवेयर या फ़िशिंग लिंक भेजते हैं, तो WhatsApp आपको बैन कर सकता है.

>>Whatsapp पर अश्लील क्लिप, धमकी या मानहानिकारक संदेश न भेजें.

>>Whatsapp पर हिंसा को बढ़ावा देने वाले फेक मैसेज या वीडियो न भेजें.

क्या आप भी जानना चाहते है किसने देखी आपकी Facebook प्रोफाइल...?

‘फेसबुक’ ने भारत में खोला एशिया का सबसे बड़ा ऑफिस, जानिए कहाँ?

इन 5 तरीकों से बेहतर होगा मोबाइल का बैटरी बैकअप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -