अगर वॉट्सऐप पर 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया मैसेज तो, होगा यह हाल
अगर वॉट्सऐप पर 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया मैसेज तो, होगा यह हाल
Share:

अपने यूजर्स के लिए मेसेजिंग प्लैटफॉर्म वॉट्सऐप नया फीचर रोल-आउट कर रहा है. इस फीचर से यूजर्स को पता चल सकेगा कि उन्हें रिसीव हुआ कोई मेसेज कई बार फॉरवर्ड किया गया है. नया फीचर ऐंड्रॉयड और iOS देने प्लैटफॉर्म्स पर यूजर्स को मिलेगा. फेसबुक की टीम लंबे वक्त से इस फीचर पर काम कर रही थी और इस नए फीचर को कंपनी 'वायरल कंटेंट को मार्क करने का तरीका' मान रही है. इस तरह यूजर्स को पता चल सकेगा कि उनको रिसीव हुआ मेसेज कोई वायरल मेसेज है और कई बार फॉरवर्ड किया जा चुका है. आइए जानते है पूरी जानकारी​ विस्तार से 

अगर ऐपल डिवाइस में ऑन छोड़ा ब्लूटूथ तो, फोन नंबर की सुरक्षा को लेकर हो सकती है यह परेशानी

अपने बयान में वॉट्सऐप स्पोक्सपर्सन ने कहा, 'हमने हाल ही में अपने फॉरवर्डेड मेसेज लेबल को अपडेट किया है, जिसकी मदद से यूजर्स तो पता चल जाएगा कि उन्हें पहले ही कई बार फॉरवर्ड हो चुका मेसेज रिसीव हुआ है और ऐसे चेन मेसेज प्लैटफॉर्म पर बहुत फॉरवर्ड किए जाते हैं. ऐसे कई बार फॉरवर्ड किए गए मेसेजेस को डबल ऐरो आइकन से मार्क किया जाएगा और यूजर्स को ऐसे मेसेज फॉरवर्ड करते वक्त भी एक नोटिस देखने को मिलेगा.' डबल ऐरो मार्क उन मेसेज पर दिखेगा, जिन्हें पांच बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया जाएगा.

Vodafone के इस प्लान में मिलेगा अनलिमिटेड कॉलिंग और 2.5GB डाटा, कीमत है बहुत कम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि वॉट्सऐप यूजर्स को यह नहीं बताएगा कि मेसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है और कंपनी का कहना है कि मेसेज कितनी बार फॉरवर्ड किया गया है, यह बात एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होती है. वॉट्सऐप का कहना है कि इसके अलावा लंबे टेक्स्ट मेसेज ऐप पर छोटे रिसीव होंगे और पूरा मेसेज देखने के लिए see more पर टैप करना होगा. इस तरह ग्रुप चैट में लंबे-लंबे मेसेज आने की वजह से यूजर्स को परेशान नहीं होना पड़ेगा और पूरा चैट भरा हुआ नहीं दिखेगा.फ्रीक्वेंटली फॉरवर्डेड फीचर का मकसद अफवाहों और फेक मेसेजेस पर लगाम लगाना है. बता दें, पिछले साल देश में लिचिंग की घटनाएं बढ़ने के बाद इस सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म की काफी आलोचना की गई थी, जिसके बाद कंपनी ने यूजर्स के लिए नया फीचर लाने का ऐलान किया था. इस साल मार्च में इस फीचर को पहली बार बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया था यह नया लेबल वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इससे अलग वॉट्सऐप ने जल्द ही अपनी पेमेंट सर्विस WhatsApp Pay भारत में लॉन्च करने का भी ऐलान किया है.

Friendship Day 2019: इन बेस्ट क्वालिटी प्रोडक्ट को 3000 रु की बजाय खरीदे 800 रु में

Vivo के इस स्टालिश लुक स्मार्टफोन का ग्राहकों को है बेसब्री से इंतजार, प्री-बुकिंग हुई शुरू

इन कंपनीयों का विश्व स्मार्टफोन बाजार पर है कब्जा, ग्राहकों के लिए बना चुकी है एक से एक डिवाइस

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -