WhatsApp Audio से जुड़ी iPad सपोर्ट सुविधा, जानिए पूरी रिपोर्ट
WhatsApp Audio से जुड़ी iPad सपोर्ट सुविधा, जानिए पूरी रिपोर्ट
Share:

अपने ऐप बीटा प्रोग्राम के तहत WhatsApp  मजेदार फीचर्स को रोलआउट करने के लिए जाना जाता है.  अपने प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ऑडियो पिकर फीचर टेस्ट कर रहा है. वर्तमान इसे एंड्रॉइड पर टेस्ट किया जा रहा है, प्राप्त लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, इस फीचर को iPad सपोर्ट उपलब्ध कराया गया है. बीटा वर्जन पर यह iOS प्लेटफॉर्म के उपलब्ध है. स्प्लिट स्क्रीन और लैंडस्केप मोड का सपोर्ट इस अपडेट में भी दिया जाएगा, ऑडियो पिकर फीचर का इंटरफेस कंपनी बदल रही है. ऐसी जानकारी हमे  WABetaInfo के माध्यम से मिली है.

Audio Preview UI फीचर को WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर टेस्ट कर रहा है. यूजर्स जिसके तहत ऑडियो का प्रीव्यू देख पाएंगे. इस ऑडियो पिकर फीचर में जहां यूजर पहले एक वीडियो की ले पाते थे. साथ ही, नए इंटरफेस लॉन्च होने के बाद यूजर्स मल्टीपल ऑडियो फाइल्स ले पाएंगे. मीडिया ​रिपोर्ट के अनुसार यूजर्स एक साथ 30 ऑडियो फाइल को सेंड कर पाएंगे. वही, कंपनी ऑडियो के प्रीव्यू का फंक्शन भी एड करेगी. ऑडियो भेजने से पहले यूजर उसे प्रीव्यू कर पाएंगे.

कंपनी का यह फीचर  WhatsApp एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.89 का हिस्सा है. जिसे बीटा यूजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने कुछ समय पहले  frequently forwarded मैसेजेज फीचर को भी टेस्ट करना शुरू किया था. लेकिन इसे अभी रोल-आउट नहीं किया गया है. कंपनी के इस खास फीचर का उपयोग आप प्ले स्टोर से अपने WhatsApp को अपडे्ट करके कर सकते है.

100MP कैमरे के साथ आने वाला है यह पहला स्मार्टफोन, जानिए अन्य फीचर

Samsung New Smart TV भारत में हुआ लॉन्च, इन जबरदस्त फीचर से है लैस

Twitter ने कम की फॉलो करने की लिमिट, स्पैम मैसेज भेजने वालों की हुई छट्टी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -