WhatsApp : इस ख़ास फीचर की मदद से आसानी से पता लगेगा कितनी बार फॉरवर्ड हुआ मैसेज
WhatsApp : इस ख़ास फीचर की मदद से आसानी से पता लगेगा कितनी बार फॉरवर्ड हुआ मैसेज
Share:

अपने यूजर्स के लिए Whatsapp ने भारत में ‘frequently forwarded’ रोल-आउट करना शुरू कर दिया है. जैसा की नाम से पता चलता है, यह लेबल यूजर्स को वो मैसेज स्पॉट करने में मदद करता है, जिसे प्लेटफार्म पर कई बार फॉरवर्ड किया गया हो. ऐसे Forwarded मैसेजेज अब से स्पेशल डबल एरो आइकन के साथ आएंगे. यूजर्स को तब भी नोटिफिकेशन आएगी, जब वो किसी मैसेज को काफी बार दूसरों को भेज रहे हों. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से 

Motorola One Action ऑनलाइन हुआ स्पॉट, पंचहोल डिस्प्ले के अलावा है कई खुबिया

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Whatsapp ‘frequently forwarded’ फीचर कुछ समय से टेस्टिंग फेज में था. नया लेबल तब दिखाई देगा जब किसी मैसेज को 5 बार से ज्यादा फॉरवर्ड किया गया हो. Whatsapp का कहना है की मैसेज कितनी बात फॉरवर्ड किया गया है, यह एन्ड-टू-एन्ड एन्क्रिप्टेड होगा. Whatsapp लम्बे टेक्स्ट मैसेजेज जैसे की चेन मैसेजेज को छोटा भी करेगा. हालांकि, यूजर्स के पास पूरा मैसेज देखने का विकल्प होगा. कंपनी को उम्मीद है की नए फीचर्स प्लेटफार्म पर यूजर्स को बेहतर अनुभव देंगे। Whatsapp के प्रवक्ता ने कहा की- हमने हाल ही में Forwarded मैसेजेज को लेकर एक अपडेट जारी किया है. इसमें लोगों को कई बार फॉरवर्ड किए मैसेजेज का पता लगेगा. इन मैसेजेज को डबल एरो मार्क किया जाएगा. अगर यूजर्स ऐसे किसी मैसेज को फॉरवर्ड करेंगे, तो उसे नोटिस भी मिलेगा.

Vivo V17 Neo स्मार्टफोन मार्केट मे हुआ पेश, ये है कीमत और स्पेसिफिकेशन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह लेटेस्ट फीचर पिछले साल आए ‘forwarded’ लेबल के एडिशन के तौर पर लाया गया है. यह फीचर सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है. Whatsapp ने एक मैसेज को फॉरवर्ड करने की सीमा भी अधिकतम 5 चैट तक की कर दी है. ऐप का यह नया फीचर फेक न्यूज को फैलने से रोकने के लिए पेश किया गया है. पिछले कुछ महीनों से, Whatsapp ने इससे जुड़े कई इन-ऐप फीचर्स लॉन्च किए हैं. Whatsapp फिलहाल भारत में पेमेंट सेवा को लॉन्च करने में लगा है.

Vivo के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में होगी कई खुबियां, भारत में जल्द होगा लॉन्च

Hathway : मात्र 549 रु के प्लान में दे रहा 125Mbps स्पीड, मिलेगी अनलिमिटेड स्पीड

अगर खो गया है आपका फोन तो, इस प्रकार ले गूगल की मदद

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -