आप क्या करेंगे ? ? ?
आप एक कस्बे में रहते हैं, मोटरसाइकिल से कही जा रहे थे, एक्सीडेंट हो गया, चोट लग गयी। अस्पताल 2 km दूर है, बगल से एक ऑटो रिक्शा वाला जा रहा है। अस्पताल 2 km दूर है ऑटो वाला कहता है 2000 रु लूँगा पहले, तब छोडूंगा अस्पताल तक
आप क्या करेंगे??
मान लीजिये आपने मना कर दिया दूसरा ऑटो वाला आ गया, वो बोला चलो मैं 1000 में छोड़ देता हूँ।
पहला ऑटो वाला उस से भिड गया.. साले मेरी सवारी खराब कर रहा है, रेट बिगाड़ रहा है। दूसरा ऑटो वाला डर के भाग गया.. आप क्या करेंगे ????
पिता जी को "हार्ट अटैक" हो गया..डॉक्टर कहता है Streptokinase इंजेक्शन ले के आओ..9000 रु का.... इंजेक्शन की असली कीमत 700 - 900 रु के बीच है पर उसपे एमआरपी 9000 का है। आप क्या करेंगे ? ? ? ?
बेटे को टाइफाइड हो गया. डॉक्टर ने लिख दिया कुल 14 मोनोसेफ लगेंगे। होलसेल दाम 25 रु है. अस्पताल का केमिस्ट आपको 53 रु में देता है.. आप क्या करेंगे ? ?
माँ की किडनी फेल हो गयी है. हर तीसरे दिन डायलिसिस होता है.. डायलिसिस के बाद एक इंजेक्शन लगता है ( नाम मुझे मालूम नहीं ) एमआरपी शायद 1800 रु है। आप सोचते हैं की बाज़ार से होलसेल मार्किट से ले लेता हूँ। पूरा हिन्दुस्तान आप खोज मारते हैं, कही नहीं मिलता.... क्यों ?
कम्पनी सिर्फ और सिर्फ डॉक्टर को सप्लाई देती है। इंजेक्शन की असली कीमत 500 है पर डॉक्टर अपने अस्पताल में MRP पे यानि 1800 में देता है.. आप क्या करेंगे ??
बेटे को इन्फेक्शन हो गया है. डॉक्टर ने जो Antibiotic लिखी वो 540 रु का एक पत्ता है.
वही
किसी दूसरी कम्पनी का 150 का है और जेनेरिक 45 रु का..
पर केमिस्ट
आपको मना कर देता है... नहीं जेनेरिक हम रखते ही नहीं, दूसरी कम्पनी की देंगे नहीं.. वही देंगे जो डॉक्टर साहब ने लिखी है यानी 540 वाली ? आप क्या करेंगे ??
बाज़ार में अल्ट्रासाउंड 750 रु में होता है. चैरिटेबल डिस्पेंसरी 240 रु में करती है।
750 में डॉक्टर का कमीशन 300 रु है।
एक MRI में डॉक्टर का कमीशन 2000 से 3000 के बीच है।
डॉक्टर और अस्पतालों की ये लूट, ये नंगा नाच बेधड़क बेखौफ्फ़ देश में चल रहा है।
फार्मास्यूटिकल कम्पनियों की लॉबी इतनी मज़बूत है की उसने देश को सीधे सीधे बंधक बना रखा है।
स्वास्थ मंत्रालय और सरकार एकदम लाचार है। डॉक्टर्स और दवा कम्पनियां मिली हुई हैं। दोनों मिल के सरकार को ब्लैकमेल करते हैं
सरकार पूरी तरह लाचार है ? या नकारा ? नपुंसक ?
यक्ष प्रश्न.. मीडिया दिन रात रोजा और रोटी दिखाता है,
लाल किताब बेचता है
समोसे के साथ बाबा जी की हरी चटनी,
सास बहू और साज़िश
सावधान,
क्राइम रिपोर्ट,
राखी सावंत, बिगबॉस ,
क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड ,
बिना ड्राईवर की कार
गड्ढे में गिरा प्रिंस.. सब दिखाता
डॉक्टर्स, हॉस्पिटल्स और फार्मास्यूटिकल कम्पनियों की ये लूट क्यों नहीं दिखाता
मीडिया नहीं दिखाएगा तो कौन दिखाएगा
मेडिकल लॉबी की दादागिरी कैसे रुकेगी
इस लॉबी ने सरकार को लाचार कर रखा है
पर मीडिया क्यों चुप है
क्या मीडिया को भी खरीद लिया है फार्मा कंपनी ने
2000 रु मांगने वाले ऑटो वाले को तो आप कालर पकड़ के मारेंगे चार झापड़.
डॉक्टर साहब का क्या करेंगे??