जानिए, एप्पल के लॉन्चिंग इवेंट की क्या थी खास बात
जानिए, एप्पल के लॉन्चिंग इवेंट की क्या थी खास बात
Share:

iPhone 7 Plus और iPhone 7 Plus लॉन्चिंग इवेंट में क्या क्या था खास दुनिया की सबसे बड़ी स्मार्टफोन कंपनी एप्पल ने बुधवार की रात को सैन फ्रैंसिस्को में हुए अपने मेगा इवेंट में दो नए आईफोन- iPhone7, iPhone7 Plus और Apple Watch 2 लॉन्च किए. इतना ही नहीं कंपनी ने इसके साथ साथ अपनी आने वाली गेजेट्स की भी जानकारी दी. जानिए इस लॉन्चिंग इवेंट की क्या क्या खास बात थी..

* लॉन्चिंग इवेंट से ठीक पहले अमेरिका में ऐपल स्टोर ऑफलाइन कर दिया गया.

* लॉन्चिंग इवेंट बिल ग्राहम सिविक ऑडिटोरियम में रखा गया.

* लॉन्चिंग इवेंट भारतीय समय के अनुसार रात 10.30 बजे शुरू हुआ.

* ऐपल के सीईओ टिम कुक ने स्टेज पर जाते ही सबसे पहले ऐपल म्यूजिक पर बात करना शुरू की.

* पॉप्युलर गेम 'मारियो' के भी ऐप स्टोर पर उपलब्ध होने का एलान किया गया.

* टिम कुक ने उन 114 स्कूलों के लिए ​ 'ConnectED' ग्रांट का ऐलान किया, जिन्हें ऐपल सपॉर्ट करता है.

* ऐपल वॉच पर पॉप्युलर गेम पोकेमॉन गो भी उपलब्ध. 

* टिम कुक ने कहा कि ऐपल म्यूजिक के दुनिया में 1.70 करोड़ सब्सक्राइबर हैं. 

* ऐपल वॉच 'सीरीज 2' लॉन्च.

* स्पोर्ट्स ब्रैंड नाइकी (Nike) के साथ मिलकर ऐपल ने नई वॉच लॉन्च की है.

* टिम कुक ने iPhone पर बात की, उन्होंने iOS 10 का जिक्र करना शुरू किया

* ऐपल ने iPhone 7 में फिजिकल होम बटन हटाकर फोर्स सेंसिटिव बटन पेश किया है.

* iPhone 7 और iPhone 7 Plusकी कीमत का खुलासा किया.

* आखिर में सिंगर सिया (Sia) के गाने 'द ग्रेटेस्ट' की लाइव परफॉर्मेंस के साथ ही ऐपल का इवेंट संपन्न हुआ.

बेहतरीन फीचर के साथ iPhone7 और iPhone7 Plus लॉन्च, जानिए क्या है खास

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -