पूजा घर में किस चीज को कहा रखे
पूजा घर में किस चीज को कहा रखे
Share:

पूजाघर देखने में कैसे सुंदर लगे, इसका खयाल तो लोग रखते ही हैं. साथ ही इस बात की भी जानकारी होनी चाहिए कि पूजा के काम में इस्तेमाल होनी वाली चीजों को किस तरह रखा जाए. हमारे धर्मशास्त्रों में इसकी जानकारी दी गई है कि पूजाघर में किस चीज को किस ओर रखना चाहिए.आइये जानते है  –

1-केसर, कपूर के साथ घि‍सा चंदन सामने की ओर रखना चाहिए. चंदन को तांबे के बर्तन में नहीं रखना चाहिए. चंदन का लेप पतला नहीं, बल्कि हमेशा ही गाढ़ा रखना चाहिए.

2-नैवेद्य आदि भगवान की मूर्ति के आगे रखना चाहिए. जल का चौकोर घेरा बनाकर बीच में नैवेद्य रखा जाना चाहिए.

3- शास्त्र में कहा गया है कि शंख को जल में डुबाना नहीं चाहिए. इसे जमीन पर भी नहीं रखना चाहिए.

4- जल को बिना छाने पात्र या कुंभ में नहीं रखना चाहिए. 

5- घंटा, धूपदानी और जल से भरा पात्र बाईं ओर रखना चाहिए.    

6- तेल का दीपक बाईं ओर, जबकि घी का दीप दाईं ओर रखना चाहिए.    

7- जल से भरा शंख दाईं ओर रखने का विधान है.

देवप्रबोधनी एकादशी पर होता है तुलसी का पूजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -