आखिर क्यों होती है जीन्स में छोटी पॉकेट
आखिर क्यों होती है जीन्स में छोटी पॉकेट
Share:

दुनियाभर में लड़के हो या लडकियां सभी जीन्स पहनते हैं और सभी को जीन्स पहनना पसंद भी है. ऐसे में हम सभी की जीन्स में पॉकेट होती हैं जिसमे एक बड़ी होती है और दूसरी उसी के अंदर छोटी पॉकेट. बड़ी पॉकेट क्यों होती है ये हम सभी जानते हैं लेकिन छोटी पॉकेट क्यों होती है ये बात बहुत ही कम लोगो को पता हैं. तो आइए आज हम आपको बताते है क्यों होती है जीन्स में छोटी पॉकेट..? कहते है कि पहले एक लेवी स्ट्रॉस नाम की कम्पनी थी जिसने ही जेब की शुरुआत की थी पहले के समय में इस कम्पनी का नाम लेवी स्ट्रॉस भी नहीं बल्कि लिवाइस हुआ करता था. जीन्स की बड़ी पॉकेट में हम मोबाइल, पर्स, पैसे सब रख लेते है लेकिन छोटी पॉकेट का इस्तेमाल हम नहीं करते.

 

आपको बता दें कि वो छोटी पॉकेट का नाम वॉच पॉकेट है जिसे काउबॉयज के लिए खास तौर पर 18वीं शताब्दी में तैयार किया गया था. पहले के समय में काउबॉयज वेस्टकोट पर चेन वाली घडियां पहनते थे जिन्हे रखने के लिए उनके पास जगह नहीं होती थी, इस वजह से ये पॉकेट बनाई जाती थी जिसमे वो घड़ियां रखी जा सके. अब कई लोग ऐसे हैं जो इस पॉकेट का इस्तेमाल नहीं करते लेकिन कई ऐसे भी हैं जो इसका इस्तेमाल कॉन्डोम, कॉइन, टिकट रखने के लिए करते हैं. जीन्स के आविष्कारक मजदुर है जिन्होंने जीन्स को डिजाइन किया है. जीन्स के पॉकेट के पास बटन भी लगे होते है जिससे उनकी सिलाई में मजबूती बनी रहती है. हालांकि आजकल लोग उन बटन्स को डिजाइन का रूप देते हैं.

ऐसी व्हेल जो 'हेलो' और 'बाय-बाय' बोल सकती है

बहुत ही तेजी से वायरल हो रहा है इस गोरिल्ला का वीडियो

इन रिकॉर्ड्स ने बनाई दुनिया में पहचान

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -