सच्चा प्यार क्या है ?
सच्चा प्यार क्या है ?
Share:

सच्चा प्यार क्या है ?

क्या प्यार किसी के जीने की वजह होता है ?

क्या प्यार का मतलब मिलना होना है या फिर बिछड़ना होता है ?

क्या प्यार ख़ुशी होती है ?

क्या प्यार गम होता है ?

क्या प्यार ही सब कुछ होता है ?

ये सारे सवाल कितने उलझे हुए लगते है ना ?

क्या कभी आपने गौर किया की प्यार क्या होता है। .... आज कल जिससे पूछो हर कोई यही कहता है मै प्यार करता हूँ और मेरी गर्लफ्रेंड है,मेरा बॉयफ्रेंड है। । क्या प्यार इतना सस्ता हो गया है की हमे आसानी से मिल जाता है। कभी-कभी तो ऐसा लगता है की जैसे प्यार गली के नुक्कड़ पर मिलता है ,आज कल कोई सच्चा प्यार करता भी है या नहीं ,मुझे नहीं पता,लेकिन जहाँ तक मुझे लगता है,प्यार वो है जिससे हमें कभी कोई तकलीफ नहीं होती,प्यार वो है जो हमारे साथ ना होते हुए भी हमेशा साथ रहता है,प्यार वो है जिसके बारे में सोचते ही हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है ,प्यार वो है जो हम पर पूरा भरोसा करता है,प्यार तो वो है जो हमारी परवाह करता है,प्यार वो है जो हमारे मन की बातो को बिना हमारे कहे भी जान लेता है,हमारे सुख दुःख में हमारे साथ होता है,प्यार तो ये एहसास दिलाता है जैसे कोई है जो उम्र भर साथ निभाएगा,प्यार का मतलब सिर्फ पाना ही नहीं खोना भी होता है,प्यार तो वो है जो जिस्म से होकर आत्मा में बसता है.

प्यार के बारे मै जितना भी कहूँगा वो कम ही है और मुझे ये लगता है की शायद आपको पता चल गया होगा की प्यार क्या है । प्यार को कभी खेल मत समझो इसकी गहराई को समझो फिर आपको पता चलेगा की सच्चा प्यार साथ हो तो ज़िन्दगी कितनी हसीन लगती है,हर मुश्किल आसानी से टल जाती है ,प्यार खुदा का वो हसीन तोहफा है जो हर किसी को नहीं मिलता,लोग सारी उम्र सच्चे प्यार के लिए तड़पते है पर ये तोहफ़ा सिर्फ किस्मत वालो को ही मिलता है,इसलिए अगर आपकी ज़िन्दगी में सच्चा प्यार का साथ हो तो उसकी इज़्ज़त करो और इस कदर सम्भाल कर रखो की किसी भी चिंगारी से इस पर आंच ना आये और सबसे खास बात जहाँ पर सच्चा प्यार होता है वहाँ पर कभी भी धोखा जैसा शब्द नहीं होता,क्योकि सच्चा प्यार और सच्चे साथी कभी भी धोखा नहीं देते और अगर कभी हमसे हमारा प्यार दूर जाता है तो वो हमारी भलाई के लिए ही जाता है इसलिए इसका ये मतलब कभी नहीं लगाना चाहिए की हमारे साथी ने हमें धोखा दिया है, कहते है प्यार को पाने के लिए बहोत सारी मुश्किलो का सामना करना पड़ता है,हर तरह की बाते हर किसी से सुननी पड़ती है,लेकिन अगर हम अपने प्यार को पाने में कामयाब हो जाते है तो इससे बड़ी ख़ुशी कुछ भी नहीं होती,और अगर हमारे प्यार को सबकी रज़ामंदी नहीं मिलती है तो हमें उस प्यार को अंजाम नहीं देना चाहिए,क्योकि दुसरो का दिल तोड़कर हम कैसे खुश रह सकते है,

लोग मानते है की प्यार ही सब कुछ होता है लेकिन मै इस बात से बिलकुल भी सहमत नहीं हूँ ,क्योकि प्यार सब कुछ नहीं होता है वह तो सिर्फ हमारी ज़िन्दगी का हिस्सा होता है ,एक रिश्ते को निभाने के लिए एक वादे के लिए हम बाकी सारे रिश्ते और बाकी सारे वादो को कैसे भूल सकते है,वह प्यार हम कैसे भूल सकते है जिसकी वजह से हमें ये प्यार मिला है,यह ज़िन्दगी मिली,क्योकि उन्होंने यह ज़िन्दगी हमें ना दी होती तो हम इस प्यार को कैसे पाते,प्यार करो तो सच्चा करो वरना मत करो,पर ऐसा भी मत करो की आप अपने अपनों को ही तकलीफ दो ,प्यार ऐसा करो जिससे हर कोई खुश हो, और अगर कभी बिछड़ना भी पड़े तो हमेशा एक अच्छा दोस्त बनकर रहने का वादा करके बिछड़ो,और किसी इंसान का पहला प्यार बनना कोई बड़ी बात नहीं,बनना है तो किसी का आखिरी प्यार बनो और ये मत सोचो की तुमसे पहले ये किसी का आखिरी प्यार था या थी,कोशिश करो की तुम्हारे बाद उसे किसी के प्यार की ज़रूरत ही ना पड़े ।

और जहाँ तक मै मानता हूँ -

किसी एक के जाने से हमारी ज़िन्दगी रुक नहीं जाती ,

लेकिन लाखो के आ जाने से भी उस एक की कमी पूरी नहीं होती ।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -