प्रदेश का राजकीय पशु है ?
प्रदेश का राजकीय पशु है ?
Share:

1.प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध कब हुआ था |
(A) 1775-82 ई. में
(B) 1722 ई. में
(C) 1737 ई. में
(D) 1780 ई. में
Answer: 1775-82 ई. में

2.कुमार गन्धर्व पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है ?
(A) सुगम संगीत के लिए
(B) शास्त्रीय संगीत के लिए
(C) (A) और (B) दोनों के लिए
(D) उपरोक्त किसी के लिए नहीं
Answer: शास्त्रीय संगीत के लिए

3.मध्य प्रदेश में आरक्षित वनों का क्षेत्रफल कितना है?
(A) 61.10 हजार वर्ग किमी
(B) 35.60 हजार वर्ग किमी
(C) 33.20 हजार वर्ग किमी
(D) 0.90 हजार वर्ग किमी
Answer: 61.10 हजार वर्ग किमी

4.’कसाई खाना’ आन्दोलन मध्य प्रदेश में कहाँ किया गया |
(A) जबलपुर में
(B) इन्दौर में
(C) सागर में
(D) रायपुर में
Answer: सागर में

5.अकबर की अंतिम विजय कहाँ से मानी जाती है |
(A) बुरहानपुर
(B) असीरगढ़ का किला
(C) माण्डू
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: असीरगढ़ का किला

6.’ऑवरा’ में किस काल के अवशेष प्राप्त हए हैं?
(A) पाषाण काल
(B) गुप्त काल
(C) A और B दोनों
(D) कोई भी नहीं
Answer: A और B दोनों

7.प्रदेश का राजकीय पशु है ?
(A) गाय
(B) बारहसिंगा
(C) घोड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer: बारहसिंगा

8.’ओंकारेश्वर परियोजना’ किस सरोवर की परियोजना है ?
(A) सरदार सरोवर
(B) इन्दिरा सरोवर
(C) A एवं B दोनों
(D) उपर्युक्त किसी की नहीं
Answer: सरदार सरोवर

9.भानुप्रताप को संसार का सर्वश्रेष्ठ राजा किस स्तंभ लेख से मानते हैं ?
(A) बेसनगर से प्राप्त शिलालेख
(B) एरण प्रस्तर लेख
(C) भैसला अभिलेख
(D) उपरोक्त कोई नहीं
(B) नवीं
Answer: एरण प्रस्तर लेख

10.माखन लाल चतुर्वेदी पुरस्कार किस वर्ष से दिया जाता है ?
(A) 2007 से
(B) 2008 से
(C) 2009 से
(D) 2010 से
Answer: 2007 से

प्रतियोगी परीक्षा में काम आएँगे ये महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर

UKPSC की तैयारी करने वाले जरूर पढ़ें ये प्रश्न उत्तर

आपकी परीक्षा में भी आ सकते है इस तरह के प्रश्न

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -