Bulli Bai app के मास्टरमाइंड नीरज का हिन्दू संगठनों से क्या ताल्लुक है ? हो गया खुलासा
Bulli Bai app के मास्टरमाइंड नीरज का हिन्दू संगठनों से क्या ताल्लुक है ? हो गया खुलासा
Share:

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की अब तक की जाँच में पता चला है कि Bulli Bai App केस में असम से अरेस्ट किए गए मुख्य साजिशकर्ता नीरज बिश्नोई ने मशहूर होने और अपनी पहचान बनाने के लिए मुस्लिम महिलाओं के नाम पर ये अपमानजनक काम किया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने कहा है कि अभी तक इस प्रकार की गतिविधियों में लिप्त होने के लिए 21 साल के बिश्नोई को किसी दूसरे के द्वारा प्रभावित किए जाने का पता नहीं चल पाया है।

‘Bulli Bai’ App के मास्टरमाइंड का हिंदू संगठनों से ताल्लुक होने की अटकलों के बीच पत्रकार राहुल शिवशंकर ने ट्वीट करते हुए मुंबई पुलिस के हवाले से खुलासा किया है कि नीरज बिश्नोई का किसी हिंदू संगठन से कोई ताल्लुक नहीं है। राहुल शिवशंकर ने 6 जनवरी को किए गए अपने ट्वीट में लिखा कि जोरहाट से मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी से संबंधित मामला पूरी तरह से सुलझ गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी लिखा कि, 'मास्टरमाइंड का भगवा (हिन्दू) संगठनों से कोई संबंध नहीं है।'

वहीं, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि इससे पहले विवादित Sulli Deal केस में भी नीरज बिश्नोई की कथित संलिप्तता होने की आशंका है। हम इस मामले की छानबीन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, 'ऐसी संभावना है कि उसका नेटवर्क सुल्ली डील से भी संबंधित है। उसके द्वारा उपयोग किए गए टूल को भी स्कैन किया जा रहा है। इसके जरिए हम Sulli Deal एप के दोषियों तक भी पहुँच सकते हैं।' 

मोबाइल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश, कब्जे से 125 फोन बरामद

दिल्ली में दो ड्रग सप्लायर गिरफ्तार

आर्थिक तंगी से परेशान होकर कुरियर कंपनी के मालिक ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -