लसिथ मलिंगा दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक है तथा उनकी गेंदबाजी देखने के लिए हर कोई टीवी के सामने बैठ जाता है. श्री लंका के तेज गेंदबाज मलिंगा इन दिनों मुंबई के लिए खेल रहे है. और उनका इस समय कोई ख़ास प्रदर्शन नहीं हो रहा है.
इसी के चलते मुंबई के कोच तथा जाने माने न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड ने चिंता व्यक्त की है. उनका कहना है कि इस समय गेंदबाजों पर t20 का काफी दबाब है इसी कारन वे सही से प्रदर्शन नहीं कर पा रहे है.
लसिथ मलिंगा के बारे में कहते हुए शेन ने कहा कि इस बारे में माहेला जयवर्धने और टीम प्रबंधन के साथ काफी चर्चा हुई. हालांकि शेन ने अपने फैसला नहीं सुनाया है. अब अगले मैच में पता चलेगा कि मुंबई टीम में क्या बदलाव हुए है.
आज है अभिनेत्री मौसमी चटर्जी का जन्मदिन...
ये है आलिया की डायरेक्टर बहन, कैमरे से रहती है दूर
Photos : बड़ी हो गयी है ऋतिक की ऑनस्क्रीन बहन, देखिये हॉट अंदाज़
ब्रूना अब्दुल्ला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी Topless फोटो