ये 6 चीजे आखों को करती है खराब
ये 6 चीजे आखों को करती है खराब
Share:

1. सूर्योदय के बाद सोये रहने, दिन में सोने और रात में देर तक जागने से आँखों पर तनाव पड़ता है और धीरे-धीरे आँखों की रोशनी कम तथा वे रुखी व तीखी होने लगती है. इसलिए आज से ही समय पर सोना और उठना प्रारम्भ कर दे. 

2. आँखों को चौंधिया देनेवाले अत्यधिक तीव्र प्रकाश में देखना, ग्रहण के समय सूर्य या चन्द्रमा को देखना आँखों को हानि पहुँचता है. यदि ऐसी परिस्थिति में आपका बहार जाने का काम पड़े तो काले चश्मे से आखों को कवर करना ना भूले. 

3. तेज रफ्तार की सवारी के दौरान आँखों पर सीधी हवा लगने से वायु के वेग को रोकने एवं ज्यादा देर तक रोने आदि से आँखें कमजोर होती है. यदि आप बाइक पर ज्यादा सफर करते हैं तो हम आप को चस्मा या उस से बेहतर हेलमेट पहनने की सलाह देंगे.

4. कम प्रकाश में, लेटे –लेटे व चलते वाहन में पढ़ना आँखों के लिए बहुत हानिकारक हैं. इसलिए हम आप को सलाह देंगे कि आप पर्याप्त प्रकाश में बैठ कर ही पढ़ाई लिखे करे. 

5. मोबाइल, टीवी, लैपटॉप, कम्प्यूटर आदि की स्क्रीन को अधिक समय तक लगातार देखने से आखों को नुक्सान पहुचता हैं. इन उपकरणों पर काम करते समय बीच बीच में आखों को आराम देना ना भूले. 

6. हेयरड्रायर के उपयोग से भी आँखों को बहुत नुकसान होता है. इसलिए अगली बार से बाल सुखाने के लिए हेयरड्रायर की बजाय नरम तोलिये का उपयोग करे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -