त्यौहारों की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों को दी गई बड़ी रहत
त्यौहारों की शुरुआत होते ही रेल यात्रियों को दी गई बड़ी रहत
Share:

आज से दुर्गा पूजा आरम्भ हो गई है और इसी के साथ त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है। अब दिवाली, दशहरा, भाईदूज आने वाले हैं। इन सभी आगामी त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दे दी है। जी दरसल हाल ही में पश्चिमी रेलवे ने 12 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक पश्चिम रेलवे (डब्ल्यूआर) ने हाल ही में कहा कि, 'दशहरा और दीपावली त्योहारों को देखते हुए यात्रियों की सुविधाओं के लिए 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियां चलाई जाएंगी, जो 156 फेरे लगाएंगी।'

इसी के साथ डब्ल्यूआर ने बीते शुक्रवार को जारी की गई एक विज्ञप्ति में कहा कि, 'इन 12 जोड़ी विशेष रेलगाड़ियों में से पांच जोड़ी ब्रांदा टर्मिनस से, दो-दो जोड़ी इंदौर और उधना से वहीं एक-एक जोड़ी ओखा, पोरबंदर और गांधीधाम स्टेशनों से चलेंगी।' विज्ञप्ति के मुताबिक, 'सभी रेलगाड़ियां विशेष रेलगाड़ियों के तौर पर चलाई जाएंगी और उनका विशेष किराया होगा।'

जी दरअसल यह सभी रेलगाड़ियां पूरी तरह से आरक्षित होंगी और इनके लिए बुकिंग 17 से 22 अक्टूबर के बीच शुरू होने वाली है। इसी के साथ मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने बीते शुक्रवार को बताया कि 'यात्रियों की सुविधा हेतु विभिन्न गंतव्यों के लिए आठ जोड़ी त्योहार विशेष ट्रेनें चलाई जायेंगी। विशेष ट्रेनों में से छह जोड़ी ट्रेनें मुंबई से और एक जोड़ी इंदौर से चलेंगी, जबकि एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन पश्चिम रेलवे से गुज़रते हुए वसई रोड, सूरत, वडोदरा और रतलाम स्टेशनों पर रुकेगी।'

MP उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र

नवरात्रि के शुभारंभ पर सीएम केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दी शुभकामनाएं

30,000 रुपये की रिश्वत लौटाते हुए पकड़ा गया शिक्षा अधिकारी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -