सुरक्षा कारणों से स्थगित हुआ विंडीज का पाक दौरा
सुरक्षा कारणों से स्थगित हुआ विंडीज का पाक दौरा
Share:

विंडीज टीम ने अपने तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्‍तान दौरा कैंसिल कर दिया है. बताया जा रहा है कि उच्च कैरेबियन खिलाड़‍ियों की ओर से पाकिस्तान में टीम की सुरक्षा व्यवस्‍था को लेकर चिंता जाहिर की थी जिसके बाद ये फैसला लिया गया है. वहीं पाकिस्‍तान क्रिकट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों की मानें तो, इस दौरे को अब अगले साल तक के लिए टाल दिया गया है. हालांकि पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से इस दौरे के स्थगित होने के बारे में अभीतक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

एक सूत्र के मुताबिक, 'वेस्‍टइंडीज बोर्ड ने जब बातचीत की तो कुछ खिलाड़ि‍यों ने दौरे को लेकर अनिच्‍छुकता दिखाई. इन खिलाड़ियों में क्रिस गेल, कीरोन पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो जैसे सीनियर खिलाडी मौजूद है'. सूत्र के अनुसार, 'इन खिलाडियों ने बोर्ड को स्‍पष्‍ट कर दिया है कि यदि सीरीज को लेकर योजना बनाई जाती है तो वे इसके लिए उपलब्‍ध नहीं होंगे.'

सूत्र ने दावा करते हुए कहा है कि 'वेस्‍टइंडीज प्‍लेयर्स एसोसिएशन (डब्‍ल्‍यूआईपीए) ने भी दौरे को लेकर चिंता जाहिर की थी'. आपको बता दें कि सुरक्षा विशेषज्ञों की सकारात्‍मक रिपोर्ट के बाद वर्ल्‍ड इलेवन की टीम ने पाकिस्‍तान का दौरा करते हुए सितंबर में तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली थी. वहीं श्रीलंका टीम भी लाहौर में टी20 मैच खेलने गयी थी. सूत्र के मुताबिक, 'वर्ल्‍ड इलेवन और श्रीलंका टीम के पाकिस्‍तान दौरे के बावजूद कुछ कैरेबियन खिलाड़ि‍यों की सुरक्षा को लेकर चिंता को दूर नहीं किया जा सका है '

अपने ऐतिहासिक मैच के पहले दिन मुंबई के छूटे पसीने

एशेज से पहले इंग्लिस टीम का एक और गेंदबाज हुआ चोटिल

फ्लाइट में एयर होस्टेस से छेड़छाड़

धोनी ने कीवी खिलाड़ियों को दी खुली चुनौती

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -