भारतीय बॉलरों के सामने वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश ने घुटने टेके
भारतीय बॉलरों के सामने वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश ने घुटने टेके
Share:

नई दिल्ली : भारत और वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश के बीच शुरू हुए दूसरे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन भारतीय गेंदबाजों ने अपनी तैयारियों को साबित करते हुए वेस्टइंडीज बोर्ड एकादश की कमर तोड़ दी। भारतीय स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के चलते बोर्ड एकादश 180 रन पर पवेलियन लौट गई।

भारतीय बल्लेबाजों ने दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट पर 93 रन बना लिए हैं। दूसरे अभ्यास मैच में टीम इंडिया की शुरूआत शानदार रही। बोर्ड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्पिनरों को सपोर्ट करती पिच पर बोर्ड एकादश के बल्लेबाजों की एक नहीं चली। 27 रन के स्कोर पर ही भारत को पहली सफलता हाथ लगी। देखते ही देखते पूरी टीम 180 रन पर ढेर हो गई।

कोर्नवाल ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। अश्विन और जडेजा ने 3-3 विकेट झटके, जबकि मिश्रा ने दो विकेट लिए। श्रीदुल ठाकुर और बिन्नी को 1-1 विकेट मिला। मैच में इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है। जवाब में भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवाते हुए 93 रन बना लिए हैं। विजय ने 23, धवन ने 9 और पुजारा ने 28 रन बनाए। केएल राहुल 30 रन बनाकर नाबाद हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -