इस मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर, गोवा सबसे नीचे
इस मामले में पश्चिम बंगाल शीर्ष पर, गोवा सबसे नीचे
Share:

नई दिल्लीः ममता बनर्जी की अगुवाई वाली पश्चिम बंगाल ने विकास दर के मामले में देश के अन्य राज्यों को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान कायम किया है। पश्चिम बंगाल ने वित्त वर्ष 2018-19 में 12.58 प्रतिशत विकास दर हासिल की है जो सबसे अधिक है। तो वहीं गोवा, पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्य विकास दर के मामले में काफी कमजोर पाये गये। वित्त वर्ष 2018-19 के लिए 18 राज्यों और दो केंद्र शासित क्षेत्रों की विकास दर के आंकड़े सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं, जिन्हें संबंधित प्रदेश सरकारों के आर्थिक और सांख्यिकी निदेशालय से जुटाया गया है।

वित्त वर्ष 2018-19 के लिए जिन प्रदेशों की विकास दर के आंकड़े उपलब्ध हैं, उनमें चार राज्यों- पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, बिहार और तेलंगाना की विकास दर 10 फ़ीसद से अधिक रही है। पश्चिम बंगाल की विकास दर 12.58 प्रतिशत रही है जो सब राज्यों में सर्वाधिक है। संभवत यह पहला मौका है जब बंगाल की विकास दर दहाई के अंक में पहुंची है।

वित्त वर्ष 2017-18 में बंगाल की विकास दर 8.88 प्रतिशत थी। पश्चिम बंगाल की विकास दर में उछाल से राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि 2 साल बाद राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में ममता बनर्जी इसे जरूर भुनाना चाहेंगी। इसका इस्तेमाल वो मोदी की विकास छवि को काउंटर करने के लिए कर सकती हैं। ममता और केंद्र का टकराव जगजाहिर है। हालिया लोकसभा चुनाव में बंगाल में बीजेपी के प्रदर्शन ने इसे और दिलचस्प बना दिया है।

श्री वेंकटेश्वर मंदिर में अमेरिकी कारोबारियों ने दान किए 14 करोड़ रुपए, लेकिन रखी ये शर्त

सीएम योगी अपने वरिष्ठ अफसरों से खफा

रतलाम में भारी बारिश ने मचाया कोहराम, 80 से अधिक गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -