बंगाल में 30 मई तक लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा- क्या बंद रहेगा ?
बंगाल में 30 मई तक लगा सम्पूर्ण लॉकडाउन, जानिए क्या खुलेगा- क्या बंद रहेगा ?
Share:

कोलकाता: कोरोना महामारी के मामले बढ़ते देख पश्चिम बंगाल में भी लॉकडाउन लगाने का ऐलान कर दिया गया है. मुख्य सचिव अलपन बंदोपाध्याय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इसके अनुसार, बंगाल में 16 मई से 30 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाएं ही चालू रहेंगी. निजी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे. फल-सब्जी और राशन की दुकानें भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही खुली रहेंगी.

जारी आदेश के अनुसार, 16 मई से 30 मई तक यानी 15 दिनों तक राज्य में लॉकडाउन लागू रहेगा. इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं में ही छूट मिलेगी. रात के 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक लोगों के निकलने पर पाबन्दी होगी. सभी सरकारी और प्राइवेट ऑफिस (आवश्यक सेवाओं को छोड़कर), स्कूल, कॉलेज बंद रहेंगे. इसके साथ ही राजनीतिक, सांस्कृतिक और धार्मिक गतिविधियों पर रोक रहेगी. आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी तरह की इंडस्ट्रीज-फैक्ट्रीज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं.
 
आदेश के अनुसार, आवश्यक सेवाओं में लगे ट्रक या गुड्स व्हीकल को छोड़कर बाकी सभी ट्रकों के मूवमेंट पर रोक रहेगी. इमरजेंसी के अलावा प्राइवेट कार, टैक्सी, ऑटो नहीं चलेंगी. इसके साथ ही लोकल ट्रेन, मेट्रो सर्विस, बस सर्विस, ट्रेन सर्विस बंद रहेगी. हालांकि, फल-सब्जी, राशन, दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 10 बजे तक ही चालू रहेंगी. साथ ही मिठाई की दुकानें शाम 5 बजे तक खुली रखने के निर्देश दिए गए हैं.

आज है अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, CM शिवराज ने दी बधाई

के रघुराम कृष्णम राजू के समर्थन में आए टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू, कही ये बात

सिप्ला लिमिटेड में हुआ 412 करोड़ रुपये का इजाफा, शेयरों में आया 0.60 प्रतिशत से अधिक का उछाल

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -