इमाम संघ की ममता सरकार से मांग- 30 मई तक बढ़ाएं लॉकडाउन, नहीं मनाएंगे ईद का जश्न

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस संक्रमण के केस दिनों दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. बढ़ते कोरोना संकट को देखते हुए पश्चिम बंगाल में इमाम संघ ने सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिखा है. इमाम संघ की मांग है कि मौजूदा संकट के मद्देनज़र लॉकडाउन को मई के अंत तक बढ़ा दिया जाए. बंगाल इमाम एसोसिएशन के प्रमुख मोहम्मद याहिया के अनुसार, राज्य सरकार ने पहले ही लॉकडाउन 21 मई तक आगे बढ़ा दिया है.

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ईद-उल-फितर को देखते हुए 25 मई को लॉकडाउन में कुछ रियायत दे सकती है. मोहम्मद याहिया ने पत्र में लिखा है कि, 'हम आपसे आग्रह करते हैं कि लॉकडाउन 30 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया जाए. हमने बड़ा त्याग किया है, हम एक बार फिर यही करेंगे. हमें उत्सव मनाने की आवश्यकता नहीं है.'

मोहम्मद याहिया ने अपने पत्र में लिखा कि, 'हम मांग करते हैं कि लॉकडाउन में किसी भी सूरत में 30 मई से पहले छूट नहीं दी जानी चाहिए. चाहे इसके लिए आप केंद्र सरकार सरकार से मांग करें. मुस्लिम नेतृत्व आपके प्रशासन के साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा है.' इस पत्र को राज्य के तमाम मुस्लिम नेताओं को भी भेजा गया है.

रेस्टोरेंट और होटल की सरकार से मांग, शराब की होम डिलीवरी करने की अनुमति दें

SBI : इन लोगों के खिलाफ बैंक ने दर्ज कराया फ्रॉड का मामला

एयरलाइन्स पर भी कोरोना की मार, अब एयर इंडिया के पायलट्स में फैला संक्रमण

 

न्यूज ट्रैक वीडियो

- Sponsored Advert -

Most Popular

- Sponsored Advert -