बंगाल के दिग्गज हिंदूवादी नेता तपन घोष का निधन, कोरोना से हारे जिंदगी की जंग
बंगाल के दिग्गज हिंदूवादी नेता तपन घोष का निधन, कोरोना से हारे जिंदगी की जंग
Share:

कोलकाता: दक्षिणपंथी संगठन हिंदू समहती के नेता तपन घोष का कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आने के कारण रविवार शाम को निधन हो गया है. तपन घोष कोरोना संक्रमित पाए गए थे और वो कोलकाता के एक अस्पताल भर्ती थे जहां उनका देहांत हो गया. भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वपन दासगुप्ता ने ट्वीट करते हुए बताया है कि तपन घोष का रविवार शाम को देहांत हो गया है.

ट्वीट में लिखा है कि 'तपन घोष पश्चिम बंगाल में हिंदू एकता और संगठन के लिए पूरी तरह समर्पित थे. उन्होंने अपना पूरा जीवन एक मुद्दे के लिए समर्पित कर दिया और अपने उदाहरण से हजारों लोगों को प्रेरित किया. वो हमेशा याद किए जाएंगे और और आने वाले काफी समय तक हमें प्रेरणा देते रहेंगे. ओम शांति. 

तपन घोष के सहयोगियों के अनुसार, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनको कोलकाता शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती किया गया था. वो अपने पीछे दो बेटियों को छोड़ गए हैं. आपको बता दें कि तपन घोष सन 1975 से RSS के प्रचारक भी रह चुके थे. बाद में संगठन की विचारधारा से मतभेद होने की वजह से उन्होंने RSS छोड़ दी. फिर उन्होंने साल 2008 में हिंदू समहती संगठन का गठन किया और 2018 में इसे भी छोड़ दिया.

कर्नाटक में सात दिनों के लॉकडाउन से पूर्व KSRTC ने किया 800 बसों का संचालन

अमेरिका की दिग्गज कंपनी क्वालकॉम ने Jio Platforms में किया बड़ा निवेश, अंबानी ने जताई ख़ुशी

जीडीपी के आंकड़ों ने किया निराश, भारी गिरावट के नजर आ रहे आसार

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -