'देवी माँ सुनेंगी अपनी संतानों का रुदन..', बंगाल में उनकी याद में बना दुर्गा पंडाल, जिन्हे मार डाला गया
'देवी माँ सुनेंगी अपनी संतानों का रुदन..', बंगाल में उनकी याद में बना दुर्गा पंडाल, जिन्हे मार डाला गया
Share:

कोलकता: देशभर में दुर्गापूजा का पर्व बेहद हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है, हालांकि बंगाल में इस पर्व के दौरान अलग ही उमंग देखने को मिलती है। यहां पूजा में विभिन्न तरह के थीम के पंडाल के तैयार किए जाते हैं। पश्चिम बंगाल में इस दफा एक पूजा पंडाल उन लोगों की याद में बनाया गया है, जो विधानसभा चुनाव के बाद भड़की सियासी हिंसा में मार डाले गए थे। इस आयोजन से भाजपा कार्यकर्ता रहे अभिजीत सरकार के परिवार वाले भी जुड़े हुए हैं। बता दें कि, अभिजीत सरकार की भी हत्या कर दी गई थी।

यह विशेष पंडाल कोलकाता में बनाया गया है। इस पंडाल में काले कपड़े का इस्तेमाल किया गया है। गत वर्ष चुनाव के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों की याद में पूजा की जा रही रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस पंडाल में मंत्रों या तेज ध्वनि वाली संगीत के स्थान पर अपनी संतानों की हत्या पर माँ की रुदन सुनाई देगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलकाता के कांकुरगाछी में चुनाव बाद हुई हिंसा की थीम पर यह पंडाल तैयार किया गया है। पूजा का आयोजन सरस्वती काली माता मंदिर परिषद क्लब द्वारा किया गया है। यह क्लब सरस्वती और काली पूजा के साथ दुर्गा पूजा का उत्सव भी मनाता है। थीम का नाम ‘मायेदर कान्ना, रक्तात बंगाल’ (माँ का रुदन और रक्तरंजित बंगाल) रखा गया है।

बता दें कि बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के बाद मई में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के गुंडों ने भाजपा कार्यकर्ता अभिजीत सरकार का क़त्ल कर दिया था। सरकार ने ही 2020 में इस क्लब की स्थापना की थी। वे इस पूजा के आयोजकों में भी शामिल थे। अब अभिजीत के भाई बिस्वजीत सरकार पूजा के प्रभारी हैं। किन्तु, अभिजीत की मौत के बाद परिवार के लिए काफी कुछ बदल गया है। आयोजकों ने शोक व्यक्त करने के लिए पूजा पंडाल में काला कपड़ा लगाया है और माँ दुर्गा की प्रतिमा भी अंधेरे में रखी है।

बिस्वजीत भावुक होते हुए बताते हैं कि, 'जश्न हमारे लिए या उन लोगों के लिए कोई मायने नहीं रखता, जिन्होंने देखा है कि मेरे भाई को यहाँ किस तरह मार डाला गया। लोगों को याद है कि कैसे उसे घसीटा गया और बेरहमी से मार डाला गया। 2020 में वह माँ दुर्गा की पूजा करने को लेकर काफी उत्साहित था। उसने ही पूजा की सभी व्यवस्थाएँ की थीं। हम उसके जाने से अभी भी दुखी हैं। बंगाल में दुर्गा पूजा एक सामाजिक संदेश देने के लिए मनाया जाता है। इस पूजा के जरिए हम चुनावी हिंसा में मारे गए लोगों का दुख मना रहे हैं।'

बता दें कि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की जीत सुनिश्चित होते ही वोटिंग वाले दिन न केवल भाजपा उम्मीदवारों पर हमले हुए, बल्कि पार्टी के कार्यालयों को जलाया गया और हत्या भी हुई। 2 मई 2021 को अभिजीत सरकार ने TMC के गुंडों की हरकतों के संबंध में बताया था, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी पीट-पीट कर क़त्ल कर दिया गया था। अभिजीत सरकार ने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी बात रखी थी। उन्हें पता भी नहीं था कि फेसबुक पर लाइव कैसे आते हैं, मगर उन्होंने किसी प्रकार वीडियो बनाया और बताया कि TMC के गुंडे निरंतर बमबारी कर रहे थे और उन्होंने उनके घर और कार्यालय को तहस-नहस कर डाला। उन्होंने कहा था कि उनकी एक ही गलती है कि वे भाजपा वर्कर हैं।

यादवों से मुस्लिम काफी अधिक हैं.., इसलिए 'मुसलमान' को सपा अध्यक्ष बनाएं अखिलेश यादव

आज से लखनऊ में सपा का राष्ट्रीय अधिवेशन, फिर होगी अखिलेश की ताजपोशी

यूपी के मदरसों में अब 6 घंटे होगी पढ़ाई, योगी सरकार ने बदल दिए नियम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -