पंचायत के सामने नाबालिक को उतारा मौत के घाट
पंचायत के सामने नाबालिक को उतारा मौत के घाट
Share:

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले के खैरबानी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांव की पंचायत के सामने ही एक 17 साल के नाबालिक किशोर की हत्या को अंजाम दे दिया गया. यह हत्या उसकी प्रेमिका के परिवारवालो ने की. मामला इस प्रकार है की महुलासोल हाई स्कूल में पढ़ने वाला मोमिन 10वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा से प्रेम करता था। इस पर लड़की के घरवालों ने एतराज जताया। दोनों के परिवारों के बीच विवाद को खत्म करने के लिए गुरुवार को पंचायत बुलाई गई। इसके पूर्व ही लड़की के भाई ने मोमिन के परिवारवालो को धमकी दी थी. मोमिन के पिता शेख हुरमत अली ने बताया कि हम लड़की के परिवारवालो से डरे हुए थे. लेकिन बडे़– बुजूर्गों ने इस बात का भरोसा दिलाया कि मिल बैठकर शांति से इस मामले का निपटारा कर दिया जाएगा। इस पर उन्होंने मोमिन को उस पंचायत में अकेले जाने दिया।

इस पंचायत में जब मोमिन मौजूद था तथा जैसे ही लड़की के पिता, चाचा और भाई आए उन्होंने मोमिन पर धारदार हथियारों से मोमिन हमला कर दिया व जब यह जानकारी मोमिन के परिवारवालों को पता चली तो वे तुरंत ही मोमिन को अस्पताल में ले गए जहा पर डॉक्टरों ने मोमिन को मृत घोषित कर दिया. मोमिन के पिता ने थाने में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई व पुलिस ने लड़की की माँ को हिरासत में ले लिया है व पुरुष सदस्य वहां से फरार हो गए है जिनकी खोजबीन पुलिस सघनता से कर रही है. मोमिन के शव को पुलिस ने  पोस्टमार्टम के लिए बांकुरा मेडिकल कॉलेज भेजा दिया है.   

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -