जनता ने नहीं दिया साथ, व्यर्थ गया भाजपा का बंद : ममता बनर्जी
जनता ने नहीं दिया साथ, व्यर्थ गया भाजपा का बंद : ममता बनर्जी
Share:

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा कराये गए भारत बंद को पूरी तरह से व्यर्थ और असफल करार दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने बंगाल की जनता को बीजेपी के इस बंद में साथ न देने के लिए धन्यवाद भी कहा है। 

मेजर ध्यानचंद जन्मतिथि : देश भर के नेताओं ने ऐसे किया मेजर ध्यानचंद को याद


दरअसल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में अपने एक बयान में बीजेपी के इस आंदोलन को असफल करार देते हुए कहा है कि बंगाल की जनता किसी भी तरह के बंद का समर्थन नहीं करती  इसी वजह से उसने आज भी बीजेपी के इस बंद में उसका साथ न देकर इस बंद को पूरी तरह से विफल कर दिया है। ममता ने यह भी कहा कि आज राज्य के सभी स्कूल, कालेज व तक़रीबन सभी विभाग आम दिनों दिनों की तरह ही चल रहे है।  सभी  सरकारी कार्यालयों में उपस्थिति भी  95 फीसद से ऊपर ही है जिससे साबित होता है कि  बंद राज्य में पूरी तरह से असफल रहा है। 

पश्चिम बंगाल में बीजेपी को बड़ा झटका, ममता बनर्जी के पसंदीदा नेता मुकुल रॉय फिर थाम सकते है टीएमसी का दामन

गौरतलब है कि ममता बनर्जी इस वक्त राज्य में विदेशी निवेश आकर्षित करने के लिए 12 दिवसीय विदेश दौरे पर गईं हुई है। इस दौरे के तहत आज वे इटली में ठहरी हुई है और यही पर उन्होएँ पत्रकारों से बाते करते हुए  बीजेपी के बंद को लेकर यह बाते कही है। 

ख़बरें और भी 

 

बंगाल बंद के दौरान प्रदर्शनकारियों की तोड़फोड़, ड्राइवर हेलमेट पहनकर चला रहे बस

 

रंजन चौधरी की जगह सोमेंद्रनाथ मित्र पश्चिम बंगाल के नए कांग्रेस अध्यक्ष घोषित

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -