बिना हैलमेट दोपहिया वालों की अब खैर नहीं
बिना हैलमेट दोपहिया वालों की अब खैर नहीं
Share:

रायपुरः दुर्घटना के चलते सरकार ने अपना रूख कड़ा कर लिया है अब बिना हैलमेट दोपहिया चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पूरे शहर में जांच अभियान चलाया जा रहा है। रविवार को पुलिस लाइन स्थित पुलिस क्वार्टर में रहने वाले वर्दीवालों के परिजन, रिश्तेदारों को बिना हेलमेट दोपहिया चलाते हुए पकड़ा गया।

दरअसल आईजी जीपी सिंह ने पुलिस लाइन क्षेत्र को हेलमेट जोन घोषित कर रखा है। इसी क्रम में पुलिस लाइन स्थित हुडको कॉलोनी के पांचों गेट में पुलिस ने सख्ती से जांच अभियान चलाया। इस पूरी जांच के दौरान 35 लोग बिना हेलमेट दोपहिया चलाते पकड़े गए। इस दौरान पुलिसकर्मियों के परिजन, रिश्तेदार बहाने बनाते हुए छोड़ने की मिन्नातें करते रहे, लेकिन सभी से जुर्माना वसूला गया। यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा।

एसपी बद्रीनारायण मीणा के निर्देश पर लाइन और यातायात के अफसरों के साथ सूबेदार भुनेश्वर कश्यप ने हुडको कॉलोनी गेट, आईजी बंगला गेट, धमतरी गेट, मेन गेट शैलेंद्रनगर गेट पर पुलिस बल तैनात कर आने-जाने वाले दोपहिया चालकों की जांच की।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -