इन देशों में नहीं रख सकते बच्चों के ऐसे नाम, लगा है बैन
इन देशों में नहीं रख सकते बच्चों के ऐसे नाम, लगा है बैन
Share:

हर देश अपनी कानून व्यवस्था होती है. इसे चलाने के लिए कुछ नियम भी होते है जिसे उस देश के नागरिक को मानना  भी पड़ता है. लेकिन कई बार ये कानून ऐसे होते हैं जो बहुत ही अजीबोगरीब होने की वजह से अपनी पहचान बनाते हैं. ऐसे ही एक अनोखे कानून के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो कई देशों में हैं. भला किसी भी देश में नाम रखने के लिए क्या रोक टोक हो सकती है.  इस कानून के अंतर्गत कुछ देशों ने अपने यहाँ बच्चों के नाम रखने से जुड़े नियम बनाए हैं और कुछ नाम पर पाबन्दी लगा दी हैं.  

- सऊदी अरब : यहाँ आप अपने बच्चे का नाम ऐलिस नहीं रख सकते.

- जर्मनी : यहाँ नाम भी ऐसे रखते हैं जहाँ सुन कर ही ये पता चल जाये कि वो लड़का है या लड़की.

- मलेशिया : यहाँ आप जानवर, कीड़े, रंग या रॉयल फैमिली से जुड़ा नाम नही रख सकते.

- पुर्तगाल : यहां आप मोनालिसा और ऐसे ही कई नाम हैं जो आप नही रख सकते. पुर्तगाल में 41 पन्नों की एक लिस्ट है जो बैन नाम की है.

- जापान : जापान में आपन अकुमा नाम नही रख सकते. इसका मतलब होता है राक्षस.

- चीन : चीन में आप @ नाम नही रख सकते. ये वहां के कानून के खिलाफ है.

- स्वीडन : यहाँ आप एल्विस और सुपरमैन नाम नही रख सकते क्योंकि ये भी यहाँ बैन है.

- न्यूजीलैंड : प्रिंस, प्रिंसेस, किंग, मेजर, सार्जेंट और नाइट, ये नाम आप नही रख सकते.

- डेनमार्क : प्लूटो और मंकी नाम डेनमार्क में नहीं रख सकते क्यूंकि ये नाम रखना वहां बैन हैं.

महिला के चक्कर में युवक आ गया सात समंदर पार, बताया 'उसके पति की आत्मा...'

यहां के लोग नहीं जाते टॉयलेट, बहुत अजीब है कारण

दुल्हन के लिबास में ये पाकिस्तानी धर्म गुरु कर रहा ये काम

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -