भोपाल समेत पुरे प्रदेश के तापमान में वृद्धि
भोपाल समेत पुरे प्रदेश के तापमान में वृद्धि
Share:

भोपाल के साथ ही प्रदेश के तमाम शहर के तापमान बढ़ने से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. अभी तो नौतपा शुरू भी नहीं हुआ है और प्रदेश के अधिकतर शहरों में तापमान 40 डिग्री से 45 डिग्री के बीच पहुंच चुका है. बुधवार को भी भोपाल का तापमान 44.4 डिग्री पर दर्ज किया गया.

 

राज्य के लगभग 13 जिलों में लू भी चली. बुधवार का तापमान सीजन में सबसे अधिक रहा. पुरे प्रदेश में सबसे अधिक गर्मी  श्योपुरकलां तथा नौगांव में महसूस की गई.  नौगांव और श्योपुरकलां में तो तापमान 47 डिग्री के आस-पास पहुंच गया.

मध्य प्रदेश के कुछ शहरों में जहां तापमान में गर्मी देखी गई तो स्थानों पर वर्षा भी हुई. प्रदेश के  छिंदवाड़ा, मलाजखंड, सिवनी और मंडला में कहीं-कहीं वर्षा देखी गई. अभी गर्मी और बढ़ने की संभावना है क्योंकि शुक्रवार से  नौतपा प्रारंभ हो रहा है. प्रदेश के जिन जिलों में लू चली उनमें छतरपुर, सतना, ग्वालियर, दमोह, खंडवा, गुना, शाजापुर, राजगढ़, खरगोन, उमरिया, श्योपुरकलां, शिवपुरी, टीकमगढ़ शामिल हैं. वहीं बड़े हुए मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि धूप की तीव्रता अधिक होने से तापमान में बढ़ौतरी देखी जा रही है. 

भ्रष्टाचार के मामले में राज्य छठवें स्थान पर

मध्य प्रदेश : किसान आंदोलन की तैयारी में

परिवहन विभाग के अधिकारियों से मिलेंगे बस ऑनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -