जयपुर में मौसम ने ली अंगड़ाई, कोहरा छाने से किसानों में खुशी की लहर
जयपुर में मौसम ने ली अंगड़ाई, कोहरा छाने से किसानों में खुशी की लहर
Share:

जयपुर: जयपुर में एक दिन के अंतराल के पश्चात् रविवार सुबह बाहरी क्षेत्रों में घना कोहरा छाया रहा. वहीं, शहर में भी शनिवार रात को स्मोक छाना प्रारम्भ हो गया था. सुबह इसका असर नहीं दिखा. किसानों के मुताबिक, कोहरा फसलों के लिए फायदेमंद है. जयपुर में 2 दिन पहले भी कोहरा छाया रहा था तो प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर घने बादल डेरा डाले रहे थे. मौसम विभाग के मुताबिक, जयपुर में आने वाले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा. बीती रात सीकर और माउंटआबू को छोड़कर प्रदेश में कहीं भी तापमान 10 डिग्री से कम नहीं रहा हैं.

बीती रात अधिकांश स्थानों पर तापमान में बढ़ोतरी नजर आ रही है. जयपुर में पारा लगभग 3 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 15.6 डिग्री पर पहुंच चुका हैं. प्रदेश में बीती रात सबसे ज्यादा तापमान 17.4 डिग्री एरिन रोड में रहा हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में आने वाले 24 घंटों में मौसम में कोई परिवर्तन के आसार नहीं नजर आ रहे है. वहीं, प्रदेश में 27 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की सम्भावना हैं.

जयपुर के बाहरी क्षेत्रों में सुबह घना कोहरा छाया रहा हैं. शाहपुरा क्षेत्र में खुले इलाकों, खेतों में कोहरे के असर अधिक दिखाई दिया. बीते दो दिन से यहां मौसम सर्दी भी रहा है. वहीं, धूप नहीं खिलने तक सर्दी रहती है. किसानों ने कहा कि इस समय भी कोहरा पड़ने से गेहूं, चना, जौ की फसल के लिए लाभदायक है. जिससे किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं.

शिमला सहित इन क्षेत्रों में भी भारी बर्फवारी, सैलानी परेशान

कोरोना वायरस : वुहान शहर से भारतीयों को लाने की नहीं मिली मंजूरी, जानिए क्या है वजह

आतंकवाद फैलाने की साजिश हुई नाकाम, एनकाउंटर में 2 आतंकी हुए ढेर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -