आ गया मानसून...! मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी
आ गया मानसून...! मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए की जोरदार बारिश की भविष्यवाणी
Share:

नई दिल्ली: उत्तर भारत के तमाम राज्यों में काफी समय तक भीषण गर्मी पड़ने के बाद अब मौसम करवट लेने लगा है. बीते कुछ दिनों में जहां तापमान में गिरावट आई है, तो वहीं अब कुछ राज्यों में बारिश ने भी दस्तक दे दी है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश सहित कुछ राज्यों में आज और आगामी दिनों में झमाझम बारिश की संभावना हैं, जिसके कारण लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिलेगी. 

मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड के अधिकतर जिलों में आज बारिश हो सकती है. इन जिलों में अलमोड़ा, औली, बद्रीनाथ, चकराता, चोपता, देहरादून, गंगोत्री आदि शामिल हैं. वहीं, उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन के चलते बद्रीनाथ यात्रा पर रोक लगा दी गई थी, जिसके बाद आज फिर से उसे बहाल कर दिया गया है. वहीं, केदारनाथ पैदल यात्रा मार्ग गौरीकुंड में अब भी बाधित है. गौरीकुंड में यात्रियों का लंबा जाम लगा हुआ है. 

मौसम विभाग के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश में भी जमकर बारिश होने वाली है. आज चंबा में बारिश के कारण तापमान में कमी आएगी. यहां का न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जबकि अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. चंबा में अगले पांच दिनों तक बारिश होने का अनुमान है. इसके साथ ही, हमीरपुर में भी अगले चार दिनों तक बारिश होने वाली है. वहीं, धर्मशाला, कांगड़ा, कसौली, शिमला, सोलन सहित अधिकतर जिलों में बारिश का अनुमान है.

गुरु की सराय को बना डाला मस्जिद.., पंजाब में हिन्दुओं और सिखों ने जताया विरोध, अब होगी जांच

'शिवलिंग के चारों तरफ की दीवारें हटाई जाएं..', ज्ञानवापी मामले में नई अर्जी देगा हिन्दू पक्ष

दिल्ली: सड़क पर चलते-चलते अचानक आग का गोला बन गई बस, यात्रियों में मची चीख-पुकार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -