मप्र के इन शहरों में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
मप्र के इन शहरों में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत
Share:

भोपाल : शुक्रवार को जहां बुरहानपुर में रुक-रुककर बारिश हुई थी, वहीं नीमच में शनिवार दोपहर आधे घंटे तक झमाझम बारिश हुई। इस दौरान कुछ देर तक चने के आकार के ओले भी गिरे। अचानक हुई तेज बारिश से दोपहर 2 बजे तक 43 डिग्री पर पहुंचा पारा 4 डिग्री गिरकर 39 पर पहुंच गया। तेज बारिश से सड़क पर पानी बह निकला, वहीं मंडी में रखा अनाज भी गीला हो गया। नीमच के साथ मनासा, जावद, भादवामाता सहित जिलेभर में कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हुई। 

सोलन के जंगलों में भीषण आग, लाखों की वन संपदा राख

जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि 

जानकारी के अनुसार नौतपा के सातवें दिन शुक्रवार को 44 डिग्री सेल्सियस तापमान की गर्मी में अरब सागर से पहुंची नमी घुलने से बने सिस्टम के कारण शहर के अलग-अलग हिस्सों में करीब 30 मिनट तक रुक-रुककर बारिश हुई थी। शुक्रवार शाम 4 बजे तक तेज धूप रही। इस बीच शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। कुछ क्षेत्रों में रिमझिम तो अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुककर तेज बारिश हुई। इस बीच कुछ देर के लिए बिजली भी गुल हो गई। ऐसे में उमस ने बेचैनी और बढ़ा दी। 

भेड़-बकरियों को कुचल हुआ निकल गया पिकअप, बाल-बाल बचे राहगीर

गर्मी से मिली राहत 

इसी के साथ ग्रामीण क्षेत्र में खरीफ की फसल के लिए तैयार खेत भीगने से किसानों ने राहत महसूस की। बारिश से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को दिन का तापमान 46 और रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहा था। शुक्रवार शाम 4 बजे तक राजस्थान से आई गर्म हवा से शहर तपता रहा। अरब सागर की नमी घुलने से शाम को तापमान दो डिग्री लुढ़क गया। जल आयोग ने अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। जबकि रात का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस पर बना हुआ है।

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक जा घुसी एंबुलेंस, शव लेकर जा रहे युवक की मौत

उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग ने लिया विकराल रूप

बोकारो के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से दो भाइयों समेत तीन की मौत

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -