नौतपा के बाद भी जारी है राजस्थान के इन जिलों में भीषण गर्मी का दौर
नौतपा के बाद भी जारी है राजस्थान के इन जिलों में भीषण गर्मी का दौर
Share:

जयपुर : राज्य में भीषण गर्मी पड़ रही हैं। नौतपा ऐसे तो रविवार को खत्म हो चुका है, लेकिन गर्मी से राहत इस हफ्ते भी मिलती नहीं दिख रही। प्रदेश के कुल 28 शहरों मे लू का रेड अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार मंगलवार की दरमियानी रात चुरू का तापमान 30.3 डिग्री, जैसलमेर में 27.8 डिग्री, फलौदी में 33.4 डिग्री जयपुर में 34.6 डिग्री रहा। जयपुर में आसमान साफ रहेगा तथा लू चलेगी। 

ईद के मौके पर ताजमहल में रहेगा तीन घंटे तक निशुल्क प्रवेश

इस तरह रहा मौसम 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात के तापमान में तीन डिग्री का उतार-चढ़ाव रहा। बीती रात सबसे गर्म रात जयपुर में रही। यहां तापमान 34.6 डिग्री रहा। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर सहित 14 शहरों तो पूरे पश्चिमी राजस्थान में भीषण लू चलने का रेड अलर्ट जारी किया है। आने वाले दो दिन भी लू की चेतावनी जारी की गई है। वहीं पश्चिमी राजस्थान में शुक्रवार तक रेड अलर्ट है।

सोमवती अमावस्या पर हरिद्वार की सड़कें हुई जाम, यात्रियों की भारी भीड़ 

इन शहरों में जारी हुआ अलर्ट 

इसी के साथ पूर्वी राजस्थान के अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक व उदयपुर तथा पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली व श्रीगंगानगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

केरल में निपाह वायरस को लेकर सतर्क हुआ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय

दुर्ग में दर्दनाक हादसे के बाद बाइक सवार चार युवकों की मौत

नक्सलियों ने पुलिस के मुखबिर को उतारा मौत के घाट

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -