खुशबु एक ऐसी चीज जो किसी को भी अपनी और आकर्षित कर लेती है. वहीं महिला और पुरुष अधिकतर ख़ास खुशबु वाले परफ्यूम या इत्र का इस्तेमाल करते हैं. प्राचीन काल से ये चंदन, गुलाब, केवड़ा, चमेली, कपूर, घास, लकड़ी, मृग आदि जैसी ख़ास खुशबू का इस्तेमाल किया जाता हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी बातें जिन्हें जानकर आपके होश उड़ जायेंगे.
जी हां ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़ ख़ास किस्म की खुशबु आपकी किस्मत भी चमका सकती हैं बस आपको परफ्यूम की महक भरा रूमाल सदा आपके साथ रखना हैं और आपकी किस्मत हमेशा आपका साथ देगी. इसे रखने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आपकी राशि के अनुसार आपके लिए कौन सा परफ्यूम सही होगा.
मेष राशि : इस राशि वाले लोग नारंगी कलर के रूमाल में मस्क का परफ्यूम लगाकर भगवान गणेश के चरणों में अर्पित करके उसे हमेशा अपने पास रखें.
वृषभ राशि : इस राशि वाले लोग गुलाबी रंग के रूमाल में गुलाब का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें.
मिथुन राशि : इस राशि वाले लोग हरे रंग के रूमाल में खसखस का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें.
कर्क राशि : इस राशि वाले लोग सफेद रूमाल में चमेली का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें.
सिंह राशि : इस राशि वाले लोग लाल रंग के रूमाल में मोगरे का परफ्यूम लगाकर गणेश जी को अर्पित करके रूमाल अपने पास रख लें.
कन्या राशि : इस राशि वाले लोग हरे रंग के रूमाल पर लेवेंडर का परफ्यूम लगाकर भगवान गणेश जी को अर्पित करके उस रूमाल अपने पास रख लें.
ये भी पढ़े
भोग में ये प्रिय है आपके आराध्य को..
बर्तन भी कर सकते हैं आपका भाग्य परिवर्तन
ऐसी महिलाओं के घर में कभी लक्ष्मी का वास नहीं होता