हमारे पास जडेजा और अश्विन के रुप में बेहतरीन स्पिनर हैं- द्रविड़
हमारे पास जडेजा और अश्विन के रुप में बेहतरीन स्पिनर हैं- द्रविड़
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने साऊथ अफ्रीका के दौरे पर जाने वाली है, इस दौरे में भारतीय टीम साऊथ अफ्रीका के खिलाफ तीनो प्रारूप में सीरीज खेलेगी. वर्तमान में भारतीय टीम में बहुत अच्छे खिलाड़ी शामिल है, इस टीम पर पूर्व खिलाड़ी राहुल द्रविड़ ने भी भरोसा जताते हुए कहा कि भारतीय टीम के पास साऊथ अफ्रीका दौरे में पहली सीरीज जीतने का अच्छा मौका है 

द्रविड़ ने कहा कि ''मुझे लगता है कि मौजूदा टीम की मजबूती को देखते हुए हमारे पास इस बार जीतने का अच्छा मौका है. हमारे पास कुछ बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं, अगर जरूरत पड़ती है तो हमारे पास ऑलराउंडर को खिलाने का मौका है. हमारे पास जडेजा और अश्विन के रुप में बेहतरीन स्पिनर हैं. मुझे यह चीज भी रोमांचित करती है कि हमारे सभी बल्लेबाज पहले भी साउथ अफ्रीका जा चुके हैं और उनके पास 40-50 टेस्ट का अनुभव है.''
 
द्रविड़ ने कहा कि ''आपको ऐसे हालात में थोड़े भाग्य की भी जरूरत होती है. अगर यह हमारे हिसाब से रहता है तो मुझे अपने जीतने का पूरा भरोसा है. कार्यक्रम के लिहाज से टीम के लिए कुछ साल कठिन होते हैं और कुछ नहीं. खिलाड़ियों के ऊपर काफी दबाव होता है लेकिन सभी टीमों के लिये ऐसा है. लेकिन अगर हम संतुलन बिठा लेते हैं तो यह अच्छा होगा, हालांकि यह आसान काम नहीं है.'' 

राहुल द्रविड़ की फोटो हुई वायरल

द्रविड़ की कोचिंग का है सारा असर- श्रेयश अय्यर

बेंगलुरु एफसी के ब्रैंड एम्बेसेडर बने पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -