दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा साफ पानी

दिल्लीवालों को नहीं मिल पा रहा साफ पानी
Share:

नई दिल्ली : इन दिनों देश के कई क्षेत्रों में सूखे के हालात हैं, जहां पीने के लिए पानी की सप्लाई की जा रही है वहां पर भी साफ पानी बमुश्किल ही मिल पा रहा है। इस मामले में अब केंदीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने भी अपना बयान दिया है। दरअसल उन्होंने कहा है कि साफ पानी पीना लोगों का संवैधानिक अधिकार है मगर देश क्या दिल्ली में जो पानी सप्लाय हो रहा है वह पीने के योग्य है या नहीं। 

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा है कि पहले जब वे दिल्ली में होते थे तो नल का पानी पीने में उन्हें कोई हर्ज नहीं होता था मगर अब दिल्ली में पानी ऐसा सप्लाय हो रहा है कि वह पीने योग्य नहीं है। दरअसल केंद्रीय मंत्री पासवान सेंट्रल कंज़्यूमर प्रोटेक्शन काउंसिल की बैठक में उपस्थित थे।

जिसके बाद उन्होंने इस तरह की बातें कही। उन्होंने कहा कि आखिर लोगों को पीने का पानी क्यों नहीं मिल पा रहा है। पानी की गुणवत्ता के लिए जो नियम बने हैं उन्हें लागू नहीं किया जा सका है। इसे लेकर एफएसएसएआई भी कोई कारगर कार्य नहीं कर रहा है। 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -