वॉरशिप INS मोरमुगाओ ने पास की पहली अग्निपरीक्षा, समुद्र पर तैरते हुए ‘सी स्कीमिंग’ मिसाइल ने भेदा टारगेट
वॉरशिप INS मोरमुगाओ ने पास की पहली अग्निपरीक्षा, समुद्र पर तैरते हुए ‘सी स्कीमिंग’ मिसाइल ने भेदा टारगेट
Share:

नई दिल्ली: इंडियन नेवी ने अपने नए स्वदेशी वॉरशिप INS मोरमुगाओ से शक्तिशाली ‘सी स्कीमिंग’ मिसाइल का सफल परीक्षण कर लिया है. मिसाइल  निर्धारित समय में तय किए गए लक्ष्य को भेदने में कामयाब रही. बता दें कि, मोरमुगाओ को दिसंबर 2022 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था. इस युद्धपोत को अत्याधुनिक सेंसर और रडार से लैस किया गया है, ताकि ऑपरेशन के दौरान दुश्मन इसकी नजरों से बच के न निकल पाएं.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, युद्धपोत से ब्रह्मोस मिसाइल के सफल परीक्षण के बाद इंडियन नेवी ने बयान जारी करते हुए इसे बड़ी सफलता बताया है. नौसेना ने कहा कि मोरमुगाओ से दागी गई मिसाइल ने समुद्र की सतह पर तैरते हुए सुपरसोनिक टारगेट को सफलतापूर्व भेदने में कामयाब रही. उन्होंने आगे कहा गया यह पहली कोशिश इंडियन नेवी की फ्यूचर प्रूफ कॉम्बैट रेडीनेश और आत्म निर्भर भारत के प्रति प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करता है.

बता दें कि, मोरमुगाओ का नाम गोवा के ऐतिहासिक बंदरगाह शहर के नाम पर रखा गया है. 19 दिसंबर 2021 को इसे नौसेना में शामिल किया गया. 19 दिसंबर का दिन गोवा के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. 60 वर्ष पूर्व इसी दिन गोवा को पुर्तगाली शासन से मुक्त कराया गया था. मारमुगाओ के 75 फीसदी हिस्से का निर्माण हिंदुस्तान में किया गया है, जबकि 25 फीसदी हिस्से का निर्माण दूसरे देश में किया गया है.

बैंगलोर, मुरादाबाद, मुंबई, मेरठ में दंगे हुए, इन सबकी जिम्मेदार कांग्रेस - मौलाना मदनी का बड़ा दावा

हिंदुस्तान के हर राज्य में फैला आतंकवाद! अब गुजरात से पकड़ाया अल कायदा का मॉड्यूल, 4 बांग्लादेशी आतंकी गिरफ्तार

तिहाड़ जेल में कैदी जावेद ने लगाई फांसी, कल ही कोर्ट ने ठहराया था दोषी

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -