मुजफ्फरनगर दंगा : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं के खिलाफ वारंट जारी
मुजफ्फरनगर दंगा : केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेताओं के खिलाफ वारंट जारी
Share:

मुजफ्फरनगर : मुजफ्फरनगर दंगें के मामले में भड़काऊ भाषण देने के आरोप में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री संजीव बालियान भाजपा नेता भारतेन्दु सिंह, पार्टी विधायक सुरेश राणा और साध्वी प्राची सहित मुजफ्फरनगर दंगे के आरोपियों के खिलाफ जमानती वारंट जारी किए हैं. इनके खिलाफ यह वारंट स्थानीय कोर्ट ने जारी किया है. इस मामले में 6 लोगों के खिलाफ वारंट जारी किया गया है. संजीव बालियान के खिलाफ ये वारंट 11 अक्टूबर को जारी हुआ था, लेकिन पुलिस इसे शनिवार शाम को तामील करा पाई. बता दे की कोर्ट ने संजीव बालियान को 2 नवंबर तक पेश होने का आदेश दिया है.

गौरतलब है कि 31 अगस्त, 2013 को हुए दंगे में संजीव बालियान पर भड़काऊ भाषण देने व सांप्रदायिकता फैलाने का आरोप लगा है. इस मामले में एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई चल रही है, लेकिन कोई भी नेता तारीख लगने के बाद भी कोर्ट में हाजिर नहीं हो रहा है. जिसके चलते कोर्ट ने यह आदेश दिया है.

कोर्ट ने बालियान समेत और पांच लोगों को दो नवंबर को पेश होने के आदेश दिए हैं. दंगों के मामले की पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रवीर सिंह ने बताया कि वह हाई कोर्ट में वारंट को चैलेंज करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -