भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज़ का चौथा मैच बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के उपकप्तान डेविड वार्नर अपना 100 वां वनडे खेल रहे है. भारत के खिलाफ खेलते हुए. उन्होंने शानदार प्रदर्शन कर अपने 100 वें मैच में शतक पूरा किया. वार्नर ने 103 गेंदों की मदद से अपने करियर का 14 वां शतक पूरा किया. वार्नर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट इतिहास में वार्नर एकलौते ऐसे प्लेयर है जिन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेले बिना ही राष्ट्रीय टीम में जगह बना ली थी. 2015 में अफगानिस्तान के खिलाफ पर्थ के मैदान पर वॉर्नर ने 178 रन बनाए. इसके बाद उनका शानदार प्रदर्शन लगातार जारी रहा. अपने 99 अंतराष्ट्रीय मैच के अपने करियर में वॉर्नर ने कुल 4093 रन बनाए हैं.
इस दौरान उन्होंने 40 से ज़्यादा की औसत और 90 से ज़्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. उनके आगे भारतीय क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी हैं, जिन्होंने 45.15 की औसत और 92.95 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
कपिल देव ने हार्दिक पांड्या को बताया खुद से बेहतर ऑलराउंडर
फिल्म ‘83’ मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी कहानी, कबीर खान
LIVE: बिना कोई विकेट खोये 18 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 100 के पार
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में