हिंदुओं के पलायन पर गर्मायी राजनीति बीजेपी भेजेगी जांच टीम
हिंदुओं के पलायन पर गर्मायी राजनीति बीजेपी भेजेगी जांच टीम
Share:

नई दिल्ली: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कैराना में हिंदुओं के पलायन के मुद्दे पर सियासत तेज होती हुई दिख रही है. बीजेपी ने इस मामले की जांच के लिए नौ सदस्यों की एक टीम कैराना भेजने का फैसला किया है. पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई के चीफ केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि जांच कमिटी की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। 

जानकारी के मुताबिक बीजेपी के उच्च स्तरीय जांच दल में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पार्टी सांसदों को शामिल किया जा सकता है. हाल ही में बीजेपी के सांसद और केंद्रीय मंत्री हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना शहर से बड़े पैमाने पर हिंदुओं का पलायन हुआ है। 

सांसद ने यहां तक दावा किया कि शहर में कम से कम 10 सांप्रदायिक हत्याएं हुई हैं और बीते तीन सालों में कैराना नया कश्मीर बन गया है. हालांकि कांग्रेस नेता नीम अफजल हुकुम सिंह के दावे को खारिज करते हैं. उधर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने भी अन्य समुदाय के अपराधियों के डर से कैराना छोड़ने वाले परिवारों के मसले पर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -