चीन ने दक्षिणी चीन सागर पर तैनात की मिसाइलें, अमेरिका और चीन के बीच अनबन

चीन ने दक्षिणी चीन सागर पर तैनात की मिसाइलें, अमेरिका और चीन के बीच अनबन
Share:

वॉशिंगटन: विवादित दक्षिणी चीन सागर में अपने मालिकाना हक के लिए पहले ही कई देश एक-दूसरे के दुश्मन बन गए है। अब अमेरिका और चीन के बीच आमने-सामने की जंग होती दिख रही है। चीन ने साउथ चाइना सी पर मिसाइल तैनात कर दी है।

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की ओर से चेतावनी दिए जाने के बाद भी चीन की इस हरकत से तनाव बढ़ता दिख रहा है। एक टीवी चैनल की खबर के अनुसार, चीन ने रडार सिस्टम वाले जमीन से आकाश तक मार करने वाले करीब 8 मिसाइलों वाले फ्लीट को डिप्लॉय किया है। साउथ-चाइना सी के इस हिस्से पर वियतनाम और ताइवान भी अपना दावा करते है। हांलाकि अब तक इस मसले पर पेंटागन ने कोई भी टिप्पणी नहीं की है।

पेंटागन के स्पोक्सपर्सन बिल अरबन ने कहा कि वह इस मसले पर कुछ नहीं कह सकते, क्यों कि यह इंटेलीजेंस से जुड़ा मुद्दा है। दूसरी ओर कैलिफोर्निया में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आसियान नेताओं के बीच शिखर सम्मेलन में चर्चा करते हुए कहा कि दक्षिणी चीन सागर के मसले पर सख्त कदम उठाने की जरुरत है।

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -